प्रियंका को देख थमी फैन्स की सांसें, पति निक संग दिए पोज

2 hours ago 1

 Instagram @priyankachopra)

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अक्सर ही प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में प्रियंका, पति निक के साथ एक फैशन इवेंट में पहुंचीं. 

 Instagram @priyankachopra)

दोनों ने लगभग एक ही कलर के आउटफिट्स पहने थे. पर फैशन इवेंट में जाने से पहले प्रियंका और निक ने एक-दूसरे संग कुछ फोटोज क्लिक कराए.

 Instagram @priyankachopra)

प्रियंका ने ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक फोटो में प्रियंका और निक थोड़ा इंटीमेट होते भी दिख रहे हैं. प्रियंका ने फोटोज शेयर कर कैप्शन भी लिखा है.

 Instagram @priyankachopra)

प्रियंका ने लिखा- सितंबर की एक शानदार रात. इसी के साथ प्रियंका ने डिजाइनर को टैग करते हुए लिखा है कि आपका कलेक्शन मुझे हमेशा से ही पसंद रहा है. 

 Instagram @priyankachopra)

प्रियंका के आउटफिट की अगर बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्राउन लॉन्ग कोट और स्कर्ट पहनी हुई है. कमर पर ब्राउन लेदर बेल्ट लगाई हुई है. 

 Instagram @priyankachopra)

मिनीमल मेकअप, ब्राउन न्यूड लिपस्टिक और हाई हील्स के साथ प्रियंका ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था. साथ में बेटी मालती मेरी नजर नहीं आ रही थीं. 

 Instagram @priyankachopra)

फैन्स प्रियंका और निक की फोटोज पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आप दोनों ही काफी चमक रहे हो. एक और फैन ने लिखा- ये फोटोज काफी स्पेशल है.

 Instagram @priyankachopra)

मालूम हो कि प्रियंका और निक की शादी साल 2018 में हुई थी. दोनों ने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की थी, इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. 

Read Entire Article