बगीचे से फूल तोड़ने गया था युवक, तभी झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने किया हमला, हालत गंभीर

7 hours ago 1

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा कला स्थित कामाख्या नगर कॉलोनी और आसपास के गांवों में शुक्रवार सुबह एक तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई. नवापुरा बस्ती के निवासी अमित मौर्या सुबह अपने बगीचे में फूल तोड़ रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उन पर पीछे से हमला कर दिया.

तेंदुए के अचानक हमले से अमित मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेंदुआ भाग चुका था. लहूलुहान हालत में अमित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है.

तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला 

इस हमले के बाद पूरे गांव में डर का माहौल है. एक घर के सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की फुटेज भी रिकॉर्ड हुई है, जिसमें उसकी तेजी और ताकत साफ दिखाई देती है.

घटना की जानकारी मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की. हालांकि ग्रामीणों ने देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई.

तेंदुए को पकड़ने में जुटी टीमें 

ग्रामीण अब अकेले घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. कई लोग छतों तक जाने में भी डर महसूस कर रहे हैं. एसीपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए टीमें सक्रिय हैं और इलाके की लगातार निगरानी की जा रही है.

Live TV

Read Entire Article