बदायूं के थाने में घुसा सांड, जा पहुंचा तीसरी मंजिल, 3 घंटे बाद बेहोश करके नीचे उतारा गया

1 day ago 1

उत्तर प्रदेश के बदायूं में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक छुट्टा सांड अचानक उझानी कोतवाली परिसर में घुस आया. पहले तो सभी को लगा कि वह परिसर में ही घूमेगा और चला जाएगा, लेकिन हैरानी तब हुई जब वह थाने की बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गया और सीढ़ियों से चढ़ते हुए सीधे तीसरी मंजिल तक पहुंच गया. 

क्या हुआ थाने में?

यह दृश्य देख पुलिसकर्मियों से लेकर फरियादियों तक सभी हक्के-बक्के रह गए. थाने में तीन मंजिला भवन है, और सांड को इतनी ऊंचाई तक पहुंचते देख भगदड़ जैसे हालात बन गए. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे, क्योंकि किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि एक भारी-भरकम सांड ऊपर तक चढ़ जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Amethi: बाइक से जा रहे BJP युवा मोर्चा नेता को सांड ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

नगर पालिका-पशुपालन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका और पशुपालन विभाग की टीमों को मौके पर बुलाया गया. सभी ने सांड को सुरक्षित निकालने की योजना पर काम शुरू किया. इस दौरान दर्जनों लोग रेस्क्यू में जुटे रहे. 

सांड को बेहोश कर किया गया रेस्क्यू

तीसरी मंजिल पर फंसे सांड को नीचे लाना आसान नहीं था. उसके व्यवहार को देखते हुए तय किया गया कि सुरक्षा और नियंत्रण के लिए उसे बेहोश करना जरूरी है, जिससे किसी को चोट न पहुंचे और खुद सांड को भी ज़्यादा नुकसान न हो. इसलिए पशु चिकित्सकों ने उसे ट्रैंक्विलाइज़र (बेहोशी का इंजेक्शन) देकर आंशिक रूप से बेहोश किया, और फिर रस्सियों के सहारे कई लोगों की मदद से नीचे उतारा गया. देखें वीडियो- 

सांड को आईं कुछ हल्की चोटें

नीचे उतारने की प्रक्रिया के दौरान, सांड को हल्की-फुल्की चोटें भी आई हैं, लेकिन पशुचिकित्सक  ने बताया कि वह चोटें हल्की हैं और धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगी. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला, जिसके बाद टीम ने मिलकर इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. 

यह भी पढ़ें: UP: ड्यूटी से लौट रहे सब इंस्पेक्टर की बाइक को अवारा सांड ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

फिलहाल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग हैरानी जता रहे हैं कि एक सांड कैसे इतनी ऊंचाई तक चढ़ गया इस घटना से यह भी दिखा कि छुट्टा पशु की समस्या किस तरह से किसी भी समय बड़ी चुनौती बन सकती है. सौभाग्य से इस पूरे घटनाक्रम में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इसने सभी संबंधित विभागों को चौकन्ना जरूर कर दिया है. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article