बरेली में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

1 day ago 1

उत्तर प्रदेश के बरेली में 32 साल के युवक पप्पू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उसका शव रविवार रात को त्रिकुनिया गांव स्थित उसके घर में फंदे से लटका मिला. मृतक की पत्नी इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले उसकी हत्या की और फिर शव को लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे.

परिजनों ने मृतक की पत्नी पर लगाया आरोप

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू के भाई महेन्द्र ने बताया कि उसकी भाभी का लंबे समय से गांव के ही एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. पप्पू कई बार उसे मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ चुका था और इसको लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हो चुके थे. 

परिजनों ने दावा किया कि रविवार रात को उन्हें सूचना मिली कि पप्पू ने फांसी लगा ली है लेकिन जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पप्पू के पैर जमीन से सटे हुए थे. महेन्द्र का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

घटना की जानकारी मिलते ही बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर एसपी अंशिक वर्मा ने बताया कि, 'मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

पुलिस ने दोनों मृतक और उसकी पत्नी के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि घटना के पीछे क्या सच्चाई है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है.

जमीन से सटे हुए थे मृतक के पैर

बरेली के त्रिकुनिया गांव में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतक के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा की गई हत्या बताया है. परिजनों के अनुसार मृतक के पैर जमीन से सटे थे. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article