
क्या आपका फोन भी बार-बार फ्रीज होता है. आप किसी ऐप पर काम कर रहे होते हैं और अचानक फोन अटक जाता है. फिर आपको उसे लॉक-अनलॉक या फिर रिटार्ट करना पड़ता है. इसकी कई वजहें हो सकते हैं. हालांकि आप फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करके इसे ठीक सकते हैं. (Photo: Unsplash)

सबसे पहले तो आपको अपने फोन का स्टोरेज खाली करना चाहिए. यहां स्टोरेज से हमारा मतलब फोन की इंटरनल मेमोरी से है. डिवाइस के हैंग होने की एक बड़ी वजह स्टोरेज का कम होना है. भरे हुए स्टोरेज को खाली करने के लिए आपको Settings> Storage जाना होगा. (Photo: Unsplash)

यहां पुराने फोटोज, वीडियो और दूसरे गैर जरूरी मीडिया को डिलीट करके आप स्टोरेज क्रिएट कर सकते हैं. फोन की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कम से कम 20 से 25 परसेंट स्पेस को फ्री रखें. ऐसे ऐप्स को रिमूव कर दें, जिनकी जरूरत कम पड़ती है. आप उन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

कैश मेमोरी और डेटा क्लियर करें के भी आप फोन की स्पीड को बेहतर बना सकते हैं. इसके लिए Settings> Apps> Storage> Clear Cache पर जाना होगा. सोशल मीडिया ऐप्स और ब्राउजर जैसे ऐप्स का कैश क्लियर करते रहना चाहिए. (Photo: Unsplash)

बहुत से लोगों के साथ दिक्कत होती है कि वे समय पर फोन को अपडेट नहीं करते हैं. इसकी वजह से भी सिस्टम स्लो हो जाता है. इसके लिए बेहतर होगा कि आप फोन को अपडेट करते रहें. Settings> Software Update में जाकर फोन को अपडेट कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

इसके अलावा आपको बैकग्राउंड डेटा यूज बंद कर देना चाहिए. कई ऐसे ऐप हैं, जो बैकग्राउंड में डेटा इस्तेमाल करते रहते हैं. इसकी वजह से फोन लगातार काम करता रहता है. ऐसा करके आप फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं. इन सब से काम ना बने तो आप फोन को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

हालांकि, डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले बैकअप जरूर क्रिएट कर लें. वरना आप अपना सारा डेटा खो देंगे. अगर आपका फोन लो-बजट रेंज का है, जो आपको हैवी ऐप्स को इंस्टॉल करने से भी बचना चाहिए. खासकर बड़े गेम्स को इंस्टॉल नहीं करना चाहिए. इस तरह से आप फोन के लैग होने की दिक्कत को दूर कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

5 hours ago
1






















English (US) ·