बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न बन पाने के कारण कम से कम 11 विधानसभा सीटों पर 'टकराव' के हालात बन गए हैं. गठबंधन के मुख्य दल राष्ट्रीय जनता दल के साथ कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर आए हैं. महागठबंधन में यह स्थिति सीट बंटवारे पर चल रही खींचतान और असहमति को उजागर करती है.
सबसे अधिक 6 सीटें ऐसी हैं, जहां राजद और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने हैं.
1. वैशाली में राजद प्रत्याशी अजय कुशवाहा और कांग्रेस के संजीव कुमार आमने-सामने (RJD VS CONGRESS)
2. सिकंदरा में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चौधरी और राजद के उदय नारायण चौधरी आमने सामने (RJD VS CONGRESS)
3. कहलगांव से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा और राजद प्रत्याशी रजनीश आनंद आमने-सामने ( RJD VS CONGRESS)
4. सुल्तानगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव और राजद प्रत्याशी चंदन सिन्हा आमने-सामने ( RJD VS CONGRESS)
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
5. नरकटियागंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शाश्वत केदार पांडे और और राजद प्रत्याशी दीपक यादव आमने-सामने (RJD VS CONGRESS)
6. वारसलीगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंटन सिंह और राजद प्रत्याशी अनीता देवी आमने-सामने ( RJD VS CONGRESS)
4 सीटों पर वामदल CPI और कांग्रेस के उम्मीदवार एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं:-
1. बछवारा सीट से CPI प्रत्याशी अवधेश कुमार राय और कांग्रेस के शिव प्रकाश गरीबदास आमने-सामने (CPI VS CONGRESS)
2.. राजापाकर सीट से CPI प्रत्याशी मोहित पासवान और कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा दास आमने-सामने (CPI VS CONGRESS)
3. बिहार शरीफ सीट से CPI प्रत्याशी शिव कुमार यादव और कांग्रेस के उमेर खान आमने-सामने (CPI VS CONGRESS)
4. करगहर सीट से CPI प्रत्याशी महेंद्र गुप्ता और कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा आमने-सामने (CPI VS CONGRESS)
VIP और RJD के बीच भी जंग (1 सीट)
इसके अलावा, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और राजद के बीच भी एक सीट पर सीधा मुकाबला है. दरअसल, चैनपुर से VIP प्रत्याशी बाल गोविंद बिंद और राजद प्रत्याशी बृजकिशोर बिना आमने सामने आ गए हैं. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन में यह आपसी रस्साकशी चुनाव के नतीजों को किस तरह प्रभावित करेगी.
---- समाप्त ----