ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की नूंह हिंसा के मुख्य किरदार कौन-कौन थे? दो साल बाद अब कहां हैं आरोपी

3 hours ago 1

हरियाणा के नूंह में इस बार शांतिपूर्वक और प्रशासन की पुख्ता तैयारियों के बीच ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही है. लेकिन साल 2023 में इस यात्रा के दौरान हुई हिंसा के निशान अब भी बाकी हैं. दो साल पहले हुई नूंह हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी और करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने पहले से ही तमाम इंतजाम किए हैं, यहां तक कि जिले में इंटरनेट तक बंद कर दिया गया है. 

दो साल पहले भड़की थी हिंसा

इससे पहले नूंह में 31 जुलाई 2023 को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में पांच लोगों की जान गई थी, जिसमें होमगार्ड के जवान भी शामिल थे. इसके अलावा गाड़ियों-दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ के साथ लूटपाट की घटनाएं भी सामने आई थीं.

ये भी पढ़ें: नूंह दंगों में गिरफ्तार हुए मामन खान ने दर्ज की हरियाणा की सबसे बड़ी जीत

इस हिंसा के बाद मेवात इलाके में सदियों से चले आ रहे भाईचारे को काफी गहरा झटका लगा था. इस मामले में करीब 61 मुकदमे दर्ज किए गए थे और 800 के करीब लोगों को आरोपी बनाया गया था. कोर्ट में ज्यादातर मुकदमे विचाराधीन हैं. हिंसा मामले में मोनू मानेसर, बिट्टू बजरंगी और मामन खान समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था.

मोनू मानेसर पर हत्या का केस

हिंसा के आरोप में मोनू मानेसर के खिलाफ साइबर थाना नूंह में 26 अगस्त 2023 को मुकदमा दर्ज किया गया. मोनू मानेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया और नूंह अदालत में पेश किया. साथ ही नासिर और जुनैद के  हत्याकांड में आरोपी होने के चलते राजस्थान पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर ले गई. उसी के बाद से मोनू मानेसर राजस्थान की जेल में बंद है.

जमानत पर बाहर बिट्टू बजरंगी 

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में सदर थाना नूंह पुलिस ने 15 अगस्त 2023 को बिट्टू बजरंगी पर अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की टीम ने बिट्टू बजंरगी को फरीदाबाद से फिल्मी स्टाइल में अरेस्ट किया था. कुछ दिन बाद उसे जमानत मिल गई थी. फिलहाल वह जमानत पर है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें: 'नूंह की शोभा यात्रा में तलवारें पूजा के लिए थीं, हत्या के लिए नहीं...', बोला बिट्टू बजरंगी

इस बार भी ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में बिट्टू बजरंगी शामिल होना चाहता था. उसने सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी पोस्ट किए, लेकिन नूंह पुलिस ने आने की इजाजत नहीं दी. बिट्टू बजरंगी यात्रा में शामिल होने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भी पहुंचा, लेकिन उसे कोर्ट से भी इजाजत नहीं मिली. आगामी 31 जुलाई को नूंह कोर्ट में बिट्टू की पेशी होनी है. सुरक्षा कारणों के चलते अक्सर वीडियो कांफ्रेंस से उसकी पेशी होती है.

मामन खान भी हिंसा के आरोपी

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान पर नूंह हिंसा से जुड़े चार मुकदमे दर्ज किए गए थे. नगीना पुलिस स्टेशन में ये मामले एक अगस्त 2023 को दर्ज किए गए. मामन खान को कुछ दिन जेल में बिताने के बाद जमानत मिल गई. मामन खान भले ही नूंह हिंसा में जेल गए लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई. 

मामन खान करीब एक लाख वोटों से पिछला विधानसभा चुनाव जीतकर हरियाणा में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है. उनका मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है. मामन खान पर दर्ज मुकदमों, उनकी गिरफ्तारी को लेकर जमकर राजनीति भी हुई थी.

(इनपुट: कासिम खान)

---- समाप्त ----

Read Entire Article