ब्रिटेन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, FTA पर साइन कर सकते हैं दोनों देश, किंग चार्ल्स III से भी करेंगे मुलाकात

1 day ago 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने दो देशों के दौरे के पहले चरण में ब्रिटेन पहुंचे. भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करके द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर लंदन पहुंचे हैं.

यात्रा से पहले जारी अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) है, जिसने हाल के वर्षों में अहम प्रगति की है. उन्होंने कहा, 'हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, डिफेंस, एजुकेशन, रिसर्च, सस्टेनेबिलिटी, स्वास्थ्य और जन-संपर्क जैसे अनेक क्षेत्रों में फैला हुआ है.'

यह भी पढ़ें: PM मोदी ब्रिटेन के लिए रवाना, स्टार्मर से होगी मुलाकात, दोनों देशों के बीच फ्री-ट्रेड डील पर होंगे हस्ताक्षर

किंग चार्ल्स तृतीय से भी करेंगे मुलाकात

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता आर्थिक साझेदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे.

2014 के बाद से यूके की चौथी यात्रा

यह प्रधानमंत्री मोदी की 2014 में पदभार संभालने के बाद यूके की चौथी यात्रा है. इससे पहले वे 2015 और 2018 में यूके गए थे, और 2021 में ग्लासगो में COP26 सम्मेलन में शामिल होने भी पहुंचे थे. बीते एक साल में ही प्रधानमंत्री मोदी और यूके पीएम स्टार्मर की दो बार मुलाकात हो चुकी है- पहली बार रियो डी जनेरियो (G20 शिखर सम्मेलन) में और हाल ही में जून महीने में कनाडा में G7 सम्मेलन के दौरान.

यह भी पढ़ें: 'केवल भारत नहीं, पूरे इंडो-पेसिफिक पर फोकस हो...', पीएम मोदी के UK दौरे से पहले ब्रिटिश थिंक टैंक ने दी सलाह

FTA से दोनों देशों को क्या फायदा होगा?

भारत और यूके के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात पर लगने वाले टैरिफ को खत्म या कम करना है. इससे भारतीय उत्पादों को ब्रिटेन में और ब्रिटिश उत्पादों को भारत में बढ़त मिलेगी. दोनों देशों का लक्ष्य 2030 तक आपसी व्यापार को 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है. इस दौरे के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की यात्रा पर जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read Entire Article