मेरठ में कांवड़ियों ने स्कूल बस में की तोड़फोड़, Video Viral, एफआईआर दर्ज

4 hours ago 1

मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान बस में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. घटना के बाद उपनिरीक्षक गौरव कुमार की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

X

 Screengrab)

कांवड़ियों ने बस में की तोड़फोड़ (Photo: Screengrab)

मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई तोड़फोड़ की एक घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. सोमवार, 14 जुलाई को थाना सदर बाजार क्षेत्र में कुछ कांवड़ियों ने एक बस में तोड़फोड़ कर दी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

उपनिरीक्षक गौरव कुमार द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि 4-5 अज्ञात युवकों ने बस ड्राइवर से कहासुनी की. इसके बाद उन्होंने उसके साथ गाली-गलौच की, जान से मारने की धमकी दी और बस में जमकर तोड़फोड़ की. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि बस क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी और वहां भारी भीड़ जमा थी.

पुलिस ने भीड़ को हटाकर बस को वहां से हटवाया और आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने इस घटना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 191(2), 352, 351(2) और 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

कांवड़ियों ने बस के शीशे तोड़े

घटना की पुष्टि करते हुए सीओ मेरठ कैंट संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बस चालक के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ है. युवकों ने बस के शीशे तोड़े थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस व चालक को सुरक्षित निकाला गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article