झांसी में 7 फीट नीचे बना पाताली हनुमान मंदिर, हर साल दीवारों और जमीन से आता है पानी, Video

5 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के झांसी में सीपरी बाजार इलाके में जमीन से करीब 6-7 फीट नीचे स्थित पाताली हनुमान मंदिर में हर साल दीवारों और जमीन से पानी भर आता है. पुजारी का दावा है कि यह जल पाताल से आता है और भगवान हनुमान 5 से 7 महीने तक जल में ही विराजते हैं. हर मंगलवार और शनिवार को पानी में बैठकर सुंदरकांड होता है.

X

 Representational )

पाताली हनुमान मंदिर में पानी (Photo: Representational )

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक अनोखा मंदिर हर साल रहस्य और आस्था का केंद्र बन जाता है. सीपरी बाजार इलाके में स्थित पाताली हनुमान मंदिर जमीन से करीब 6-7 फीट नीचे स्थित है. खास बात यह है कि इस मंदिर में हर साल दीवारों और जमीन से अपने आप पानी भरने लगता है.

मंदिर के पुजारी लल्लन महाराज का दावा है कि यह पानी पाताल से आता है और भगवान हनुमान साल में करीब 5 से 7 महीने तक जल में ही विराजते हैं. पुजारी के मुताबिक यह नजारा हर साल तीन बार देखने को मिलता है. पहले भगवान के चरणों को छूता है, फिर पैर डूबते हैं और अंत में पानी कमर तक पहुंच जाता है.

पाताल से आता है मंदिर में पानी

पुजारी का कहना है कि सुबह 7 से 7:30 के बीच भगवान हनुमान का चेहरा मुस्कराते हुए नजर आता है. इस दौरान उन्हें जल में उतरकर ही आरती करनी पड़ती है. मंदिर में पानी निकालने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ता है.

श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है मंदिर

यह मंदिर पहले एक खंडहरनुमा गुफा था, जिसे बाद में ठीक कराया गया. अब यह श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है. हर मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालु इसी जल में बैठकर सुंदरकांड का पाठ करते हैं. पाताली हनुमान मंदिर को साधना का स्थान भी कहा जाता है. यहां की यह विशेषता हर साल श्रद्धालुओं को चमत्कार जैसा अनुभव देती है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article