ये कंपनी लाई 1 रुपये का प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा-कॉलिंग

11 hours ago 1

BSNL

एक रुपये में क्या मिलता है. दिवाली के मौके पर BSNL का ऑफर मिल रहा है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है. 1 रुपये में बीएसएनएल पूरे महीने के लिए डेटा, कॉलिंग और SMS सर्विस दे रहा है. इस प्लान में आपको 4G डेटा मिलेगा. (Photo: ITG)

BSNL

कंपनी ने इस ऑफर को Diwali Bonaza 2025 के तहत लॉन्च किया है. ये ऑफर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मान्य रहेगा. इसके लिए आपको सिर्फ BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर या ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर पर जाना होगा. (Photo: ITG)

BSNL

यहां आपको KYC पूरा करना होगा और फ्री SIM कार्ड मिल जाएगा. ये सिम कार्ड 1 रुपये के प्लान के साथ आएगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 SMS हर दिन मिलेंगे. ये सभी सर्विसेस एक महीने की वैलिडिटी के लिए मिलेंगी. (Photo: ITG)

BSNL

4G के मामले में जियो दूसरे प्राइवेट प्लेयर्स से पिछड़ गया है. Jio, Airtel और Vi अपनी 4G सर्विस से आगे बढ़कर 5G सर्विस को लॉन्च कर चुके हैं. जबकि BSNL 4G सर्विस हाल में ही लॉन्च हुई है और 5G के लिए अभी भी यूजर्स को इंतजार करना होगा. (Photo: ITG)

BSNL

कंपनी ने 1 रुपये का प्लान कंज्यूमर्स को लुभाने के लिए पेश किया है. इसे पाने के लिए कंज्यूमर्स को BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाना होगा और KYC पूरा करना होगा. इसके बाद आपको 1 रुपये का प्लान एक्टिवेट करना होगा. (Photo: ITG)

BSNL

BSNL के रिचार्ज प्लान अभी भी दूसेर टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले किफायती कीमत पर मिलते हैं. कंपनी मंथली से लेकर ऐनुअल तक हर कैटेगरी में कई अफोर्डेबल ऑप्शन देती है. (Photo: ITG)

BSNL

ये कोई पहला मौका नहीं है जब BSNL ने ऐसे किसी ऑफर का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त में फ्रीडम ऑफर पेश किया था, जो ऐसे ही बेनिफिट्स ऑफर करता था. हालांकि, इस प्लान का फायदा मौजूदा यूजर्स को नहीं मिलेगा. (Photo: ITG)

Read Entire Article