योगी के 'पप्पू-टप्पू-अप्पू' तंज पर अखिलेश का पलटवार, बोले- ऐसे लोगों को हर तरफ बंदर...

8 hours ago 1

बिहार चुनाव के प्रचार में INDIA ब्लॉक और एनडीए के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सोमवार को दरभंगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर जमकर हमला किया. 

उन्होंने महात्मा गांधी के तीन बंदरों का ज़िक्र करते हुए महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) के तीन 'बंदर' बताए- पप्पू, टप्पू और अप्पू. इस तंज पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने तुरंत पलटवार किया है. 

अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखी, जिसे सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ को जवाब माना जा रहा है. अखिलेश ने लिखा, "जो लोग आईना देखकर आते हैं. उन्हें हर तरफ़ बंदर नज़र आते हैं. बंदर की टोली में बैठा दिये जाएं. तो अलग नजर भी नहीं आते हैं!"

योगी ने दिया था ये बयान

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

इससे पहले, दरभंगा/केवटी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "गांधी जी ने तीन बंदरों को उपदेश दिया था-'बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो.' लेकिन आज इंडी गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं. ये तीन बंदर हैं: पप्पू, टप्पू और अप्पू."

यह भी पढ़ें: बक्सर में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- राम मंदिर की जगह अस्पताल मांगने वाले मूर्ख हैं

योगी ने आगे कहा, "पप्पू सच नहीं बोल सकता... टप्पू सही को देख नहीं सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता..." उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग "परिवार के माफिया को बहला-फुसलाकर और उन्हें अपना चेला बनाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं."

सीएम योगी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया और पूरी व्यवस्था को बंदूक और पिस्तौल से कलंकित कर दिया. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो "घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं" और "राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर" करते हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article