यूपी की सियासत में एबीवीपी के छात्रों की पिटाई पर विवाद जारी है. मंत्री राजभर के बयान ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है. राजभर ने एबीवीपी के छात्रों को गुंडा कहा, जिसके बाद छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. आज राजभर को इस मामले में लीगल नोटिस भेजा गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार राजभर का विरोध हो रहा है. लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एबीवीपी का समर्थन करते हुए राजभर से माफी की मांग की है. अखिलेश यादव ने भी इस पूरे मामले में बीजेपी को घेरा और राजभर पर तंज कसा.
TOPICS: