रूस का शुरू किया 'जुलाई स्टॉर्म' अभ्यास, अमेरिका-नाटो को दी चुनौती

1 day ago 1

रूस ने 'जुलाई स्टॉर्म' नाम से एक बड़ा नौसैनिक अभ्यास शुरू किया है. यह अभ्यास 23 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगा और इसमें रूस की समुद्री शक्ति का व्यापक प्रदर्शन किया जा रहा है. यह अभ्यास प्रशांत, आर्कटिक, बाल्टिक और कैस्पियन सागरों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है. इसमें कुल मिलाकर 150 से अधिक रूसी युद्धपोत, 120 सैन्य विमान और 15,000 से अधिक नौसैनिक भाग ले रहे हैं.

Read Entire Article