रोमांटिक हुए कपूर खानदान के बेटा-बहू, एक-दूजे के प्यार में डूबे, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

5 hours ago 2

अलेखा आडवाणी और आदर जैन

पॉपुलर कपल अलेखा आडवाणी और आदर जैन ने इसी साल जनवरी में शादी रचाई थी. दोनों की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें वायरल हुई थीं.
 

अलेखा आडवाणी और आदर जैन

शादी से पहले सितंबर 2024 को आदर ने मालदीव में अपनी लेडीलव अलेखा को शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ने वहां पर इंटीमेट सेरेमनी से सगाई की थी.
 

अलेखा आडवाणी और आदर जैन

अलेखा ने इस खास दिन को फिर से सेलिब्रेट किया है. उन्होंने इंस्टा पर प्रपोजल डे की फोटोज को री-शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया है.
 

अलेखा आडवाणी और आदर जैन

कैप्शन में अलेखा ने लिखा- 1 साल पहले उनकी जिंदगी का सबसे आसान दिन. इसके साथ उन्होंने हार्ट और रिंग इमोजी बनाई है. ये उनकी सगाई का दिन था.
 

अलेखा आडवाणी और आदर जैन

अलेखा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो आदर संग रोमांटिक होती नजर आई हैं. समंदर किनारे दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हैं. मानो उनकी एक-दूसरे से नजरें नहीं हट रही हो.
 

अलेखा आडवाणी और आदर जैन

उन्होंने अपने कैंडल लाइट डिनर की झलक भी दिखाई है. तस्वीर में आदर अपनी लेडीलव को माथे पर kiss करते नजर आए. फ्लॉवर और लाइट्स के साथ वेन्यू को सजाया गया है.
 

अलेखा आडवाणी और आदर जैन

अपने फन मोमेंट्स के वीडियो भी उन्होंने रीपोस्ट किए हैं. इनमें वो एक-दूसरे संग क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. बीच किनारे आदर ने अलेखा को ड्रीमी प्रपोजल दिया था.
 

अलेखा आडवाणी और आदर जैन

कपल के कैंडिड मोमेंट्स को देख फैंस का दिल खुश हो गया है. फैंस का कहना है उनकी जोड़ी यूं ही बनी रहे. आदर-अलेखा की शादी में पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ था.
 

अलेखा आडवाणी और आदर जैन

अलेखा को आदर अपना पहला क्रश, बेस्ट फ्रेंड बताते हैं. वो इससे पहले एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. लेकिन ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया था. ब्रेकअप के बाद आदर ने अलेखा को डेट करना शुरू किया. 
 

*Photo: Instagram @alekhaadvani)

Read Entire Article