लखनऊ में कोचिंग जा रही छात्रा को जबरदस्ती कार में बैठाकर की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

1 day ago 1

घटना के दौरान छात्रा ने विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद घबराकर आरोपी युवक उसे बंथरा क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के पास उतारकर कार लेकर फरार हो गया.

X

 Representational)

लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया- (Photo: Representational)

राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र से एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्रा जब कोचिंग के लिए जा रही थी, तभी कॉलोनी में रहने वाले युवक ने लिफ्ट देने के बहाने उसे अपनी कार में बैठा लिया और रास्ते में अश्लील हरकतें करने की कोशिश की.

छात्रा ने विरोध किया तो छोड़कर भागा
घटना के दौरान छात्रा ने विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद घबराकर आरोपी युवक उसे बंथरा क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के पास उतारकर कार लेकर फरार हो गया. पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.

आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद छात्रा के पिता ने सरोजनी नगर थाने में आरोपी टी.के. सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी जब्त कर लिया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और जबरदस्ती की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article