बद्रीनाथ धाम में लगातार बारिश के कारण कंचन गंगा नाला उफान पर है. तेज बहाव के चलते सड़क पर पानी भर गया और कई गाड़ियां फंस गईं. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, लेकिन हालात तब तक नहीं सुधरेंगे जब तक बारिश नहीं थमती.
X
बारिश के चलते कंचन गंगा नाला उफान पर (Photo: Screengrab)
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम के पास कंचन गंगा नाला उफान पर आ गया है. इसके चलते नाले का पानी सड़क पर बहने लगा, जिससे यात्री वाहनों के साथ फंस गए. कई मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन पानी में अटक गए हैं.
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह यात्रियों की गाड़ियां नाले के तेज बहाव के बीच फंसी हुई हैं. इस स्थिति के कारण तीर्थयात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कल रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बद्रीनाथ धाम जाने वाले रास्तों को और भी खतरनाक बना दिया है.
बारिश के चलत कंचन गंगा नाला उफान पर
कंचन गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और पानी अब सड़कों पर तेज बहाव के साथ बह रहा है. इस वजह से कई यात्री समय पर धाम नहीं पहुंच पाए हैं. कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रुकना पड़ा है. हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटे हैं.
यात्रियों से सावधानी बरतें की अपील की गई
प्रशासन की टीम लगातार पानी के बहाव और फंसे हुए लोगों पर नजर बनाए हुए है. लेकिन जब तक बारिश नहीं थमती, तब तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद नहीं की जा सकती. फिलहाल यात्रियों से अपील की गई है कि वो सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रुकें.
---- समाप्त ----