वर्ल्ड कप फाइनल में रियल गेम चेंजर बनेंगी भारत की ये 5 बेट‍ियां, ये 2 अफ्रीकी शेरन‍ियां भी कम नहीं

4 hours ago 1

Harmanpreet Kaur Laura Wolvaardt

बस एक आखिरी जंग जीतनी है और महिला वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी की विनर टीम इंड‍िया के पास होगी. भारत-साउथ अफ्रीका में जो भी रव‍िवार (2 नवंबर) को महिला वर्ल्ड कप कप जीतता है, वो पहली बार इस ख‍िताब पर कब्जा करेगा. टीम इंड‍िया इससे पहले 2005, 2017 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुकी है. (Photo: X/@BCCIWomen) 

team India

ऐसे में अब उसके पास पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को जीतने का मौका है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम भी पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है. इस महामुकाबले में दोनों टीमों के पास ऐसे सितारे हैं जो मैच का पासा पलों में पलट सकते हैं. ऐसे में उन ख‍िलाड़‍ियों पर आइए एक नजर डाल लेते हैं. (Photo: X/@BCCIWomen)

Laura Wolvaardt

लौरा वोलवॉर्ड ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए टूर्नामेंट में 8 मैचों में 470 रन बनाए. उनका औसत 67.14 रहा है. उन्होंने गुवाहाटी में इंग्लैंड के ख‍िलाफ शानदार 169 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा रहेंगी. (Photo: Getty)
 

Marizanne Kapp

साउथ अफ्रीकी की ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से अहम योगदान दिया. कैप ने 8 मैचों में 204 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 68 रहा है. वहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट में 12 विकेट भी लिए हैं, यानी उनकी मौजूदगी भारतीय टीम के लिए टेंशन रहेगी. (Photo: X/@kappie777)

Smriti mandhana

भारतीय ओपनर स्मृत‍ि मंधाना ने इस पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. मंधाना ने 8 मैचों में 389 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 109 रहा. हालांकि वो ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ सेमीफाइनल में लंबी पारी नहीं खेल सकीं, लेकिन फाइनल में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. (Photo: X/@BCCIWomen)

Jemimah

जेमिमा रोड्र‍िग्स ने 7 मैचों में 268 रन बनाए हैं, और ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ सेमीफाइनल में बेहद जरूरी समय पर नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली. ऐसे में जेमिमा से एक बार इस नवी मुंबई में होने वाले फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. (Photo: Getty)

Harmanpreet kaur

कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास मौका है कि वो कप‍िल देव (1983 वर्ल्ड कप) महेंद्र सिंह धोनी (2011) के क्लब में शामिल हों और वनडे वर्ल्ड कप विनर कप्तान बनें. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ 89 रन बनाए थे. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 240 रन जोड़े हैं, जिसमें उनका बेस्ट 89 रहा है. (Photo: X/@BCCIWomen)

richa ghosh

विकेटकीपर ऋचा घोष ने इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 201 रन बनाए हैं, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रहा और उन्होंने तेज बल्लेबाजी से मिडिल ऑर्डर को संभाला. वो जब तक विकेट पर रहती हैं, तो तेजी से रन बनाती हैं, खास बात यह है कि उनका इस वर्ल्ड कप में 94 रन का हाइएस्ट स्कोर अफ्रीकी टीम के ख‍िलाफ ही व‍िशाखापत्तनम में आया था. (Photo: X/@BCCIWomen)

deepti shrama

ऑलराउंडर दीप्त‍ि शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए हैं,  वहीं उन्होंने बल्ले से भी रंग जमाया है. उन्होंने टूर्नामेंट में 157 रन 87.22 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. दीप्त‍ि ने ऑस्ट्रेल‍िया के खि‍लाफ सेमीफाइनल में हरमनप्रीत के आउट होने के बाद बेहद अहम समय पर 24 रनों की पारी खेली थी. (Photo: X/@BCCIWomen)

Sree charni

इसके अलावा भारतीय स्प‍िनर श्री चरणी (13 विकेट) ले चुकी हैं. वह भी मैच टर्नर हैं, इसके अलावा अफ्रीकी टीम की ओपनर ताजम‍िन ब्र‍िट्स के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी, वो 8 पारियों में 212 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक शानदार शतक (101) भी शामिल रहा. (Photo: X/@BCCIWomen)

Read Entire Article