शॉट सर्किट से टायर की दुकान में लगी भीषण आग, मां-बेटी की मौत, बाप-बेटे झुलसे

3 hours ago 1

बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में टायर की दुकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए. पुलिस ने दीवार तोड़कर सभी को बाहर निकाला, लेकिन मां-बेटी की मौत हो गई. पिता और बेटे की हालत गंभीर है. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

X

 Siddhartha Gupta/ITG)

लाखों का नुकसान हुआ है.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड पर शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ. एक टायर की दुकान में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए. पुलिस और फायर टीम ने दीवार तोड़कर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मां-बेटी की जान नहीं बचाई जा सकी. पिता और बेटे गंभीर हालत में हैं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रामनिहोर साहू अपने घर में टायर, पंचर और बैटरी का कारोबार करते थे. देर रात दुकान में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया. घर में मौजूद बैटरियों में विस्फोट होने से आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: UP: 'हम गरीब हैं, हमसे रोजी छीन ली गई...', बांदा में अवैध दुकानों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

घटना में रामनिहोर (35), पत्नी संगीता (32), बेटा अंशु (15) और बेटी छवि (11) झुलस गए. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने संगीता और छवि को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाप-बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बांदा

डीएसपी सौरभ सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आई है. परिवार का करीब 25 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article