सातारा की महिला डॉक्टर संपदा मुंडे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पीजी रूम मालिक प्रशांत बनकर को गिरफ्तार कर लिया है. संपदा मुंडे ने अपने सुसाइड नोट में खुलासा किया था कि प्रशांत बनकर ने न केवल उनका मानसिक शोषण किया, बल्कि कई बार रूम खाली करने की धमकी भी दी. इसके अलावा संपदा ने कुछ पुलिसकर्मियों पर बलात्कार के आरोप लगाए थे.
X

सातारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस: पीजी रूम मालिक गिरफ्तार. (Photo: ITG)
सातारा की महिला डॉक्टर संपदा मुंडे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पीजी रूम के मालिक प्रशांत बनकर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही है. संपदा ने सुसाइड नोट में प्रशांत और कुछ पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.
संपदा मुंडे ने अपने सुसाइड नोट में खुलासा किया था कि प्रशांत बनकर ने न केवल उनका मानसिक शोषण किया, बल्कि कई बार रूम खाली करने की धमकी भी दी. इसके अलावा संपदा ने कुछ पुलिसकर्मियों पर बलात्कार के आरोप लगाए थे. जांच में सामने आया है कि प्रशांत का इन पुलिसकर्मियों के साथ नजदीकी संबंध था और वे मिलकर डॉक्टर पर दबाव बना रहे थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संपदा लंबे वक्त से मानसिक तनाव में थीं. प्रशांत द्वारा बार-बार दी जा रही धमकियों और पुलिसकर्मियों की संलिप्तता ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.
---- समाप्त ----

11 hours ago
1






















English (US) ·