हरतालिका तीज का त्योहार हर साल भादो शुक्ल तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त दिन मंगलवार को रखा जाएगा. सर्वार्थ सिद्ध, शोभन, गजकेसरी और पंचमहापुरुष जैसे कई विशिष्ट योग इस तिथि को और भी ज्यादा शुभ बना रहे हैं.
ज्योतिषविदों का कहना है कि हरतालिका तीज के व्रत में कुछ विशेष उपाय बहुत ही लाभकारी माने जाते हैं. इस दिन कुछ अचूक उपाय करने से प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन में चल रही बाधाएं समाप्त होती हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताते हैं.
1. रिश्ता पक्का होने का बाद टूट जाता है
हरतालिका तीज पर सुबह से निर्जल या फलाहार पर उपवास रखें. प्रदोष काल में पीले वस्त्र धारण कर शिव मंदिर जाएं. शिवलिंग पर सफेद चंदन और जल अर्पित करें. पार्वती जी को कुमकुम अर्पित करें और "ॐ पार्वतीपतये नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें.
माता पार्वती को चढ़ाया गया कुमकुम अपने पास संभालकर रख लें और नियमित रूप से स्नान के बाद इस सिंदूर का टीका लगाते रहें. शीघ्र विवाह के योग बनेंगे.
2. दांपत्य जीवन में कड़वाहट
हरतालिका तीज पर निर्जल या फलाहार पर उपवास रखें. शाम के समय श्रृंगार करके शिव मंदिर जाएं. महादेव को इत्र और जल अर्पित करें. देवी पार्वती को सिंदूर और चुनरी अर्पित करें.
इसके बाद "ॐ गौरीशंकराय नमः" का 108 बार जाप करें. अर्पित की गई चुनरी में 11 रुपए बांधकर हमेशा अपने पास रखें. दांपत्य जीवन में मिठास आए जाएगी.
पति-पत्नी में आ गई दूरियां
हरतालिका तीज पर सुबह से निर्जल या जल ग्रहण करके उपवास रखें. प्रदोष काल में पूर्ण श्रृंगार करें और भगवान शिव के मंदिर जाकर घी का एक चौमुखी दीपक जलाएं.
शिव जी को चंदन और माता पार्वती को सिंदूर व लाल चूड़ियां अर्पित करें. फिर "नमः शिवाय" मंत्र का 108 बार जाप करें. चूड़ियों को प्रसाद स्वरूप अपने साथ लाएं और इन्हें धारण करें.