हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत ने अपना पहला महिला वनडे विश्व कप जीता, जिससे पूरा देश जश्न में डूब गया. फाइनल के दौरान रोहित शर्मा भावुक हो गए, उनकी आंखों में गर्व और संतोष के आंसू थे. रोहित, जिन्होंने पुरुष टीम को टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है, अब वनडे विश्व कप जीतने के सपने को साकार करने की तैयारी में हैं.
X

भारत ने जीता वर्ल्ड कप तो इमोशनल हुए रोहित शर्मा (Photo: Getty)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को जब विश्वकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर ले रही थी. तो स्टेडियम में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा भी मौजूद थे. वह अपनी पत्नी के साथ महिला खिलाड़ियों को चीयर करने पहुंचे थे. जब भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की तो कैमरा रोहित शर्मा की तरफ भी मुड़ा. तब रोहित शर्मा की आंखों में आंसू थे. क्योंकि ये वर्ल्ड कप जीतना रोहित शर्मा का अब भी एक सपना है. लेकिन महिलाओं ने जब इसे जीता तो रोहित की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए.
भारतीय महिला क्रिकेट ने एक नए युग में कदम रखा. हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने वह कर दिखाया जो अब तक असंभव माना जाता था. भारत ने अपना पहला आईसीसी महिला वनडे विश्व कप जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर, भारत ने इतिहास रच दिया और पूरे देश में जश्न की लहर दौड़ गई. खचाखच भरे डीवाई पाटिल स्टेडियम में उत्साह का ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं देखा गया था. स्टेडियम में कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों से देखा.
फाइनल के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा
सचिन तेंदुलकर , रोहित शर्मा , आईसीसी चेयरमैन जय शाह और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और नीता अंबानी समेत कई हस्तियां फाइनल में वुमन इन ब्लू को चीयर करने पहुंचीं थीं. जब हरमनप्रीत कौर ने नादिन डी क्लर्क का कैच पकड़कर मैच खत्म किया, तो एक पल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इसे देखकर रोहित शर्मा की आंखें भर आई थीं.
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट सबका खेल...', ट्रॉफी के साथ सो रहीं कप्तान हरमनप्रीत ने दिया बड़ा संदेश
रोहित के लिए वनडे विश्व कप अभी भी एक सपना
रोहित शर्मा को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. उन्होंने पुरुष टीम को 2024 टी20 विश्व कप और इस साल की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई. वह 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं और 2007 टी20 वर्ल्ड कप भी जीता है. लेकिन 2023 वनडे विश्व कप में वह ट्रॉफी उठाने के बेहद करीब पहुंचे थे, लेकिन फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: भारत की चैम्पियन बेटियों से मिलेंगे पीएम मोदी, बुधवार को दिल्ली में हो सकती है हरमन ब्रिगेड से मुलाकात
उस पल ने न सिर्फ़ रोहित बल्कि पूरे देश को तोड़ दिया. टूर्नामेंट में भारत अजेय दिख रहा था, लेकिन ट्रैविस हेड की शानदार पारी ने सब कुछ बदल दिया. अब जब रोहित टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, उनका एकमात्र सपना बचा है. वनडे विश्व कप जीतना.
---- समाप्त ----

                        14 hours ago
                                1
                    




















                        English (US)  ·