हाथ-पैर बांधे, फिर तकिये से दबा दिया मुंह... तड़पा-तड़पाकर युवक की हत्या, वारदात CCTV में कैद

3 hours ago 1

मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने केंद्र संचालक और स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.

X

 Screengrab)

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या (Photo: Screengrab)

मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र में स्थित नया सवेरा नया मुक्ति पुनर्वास केंद्र में भर्ती एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों ने केंद्र संचालक और कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम जई बाना, भावनपुर निवासी 42 वर्षीय फैमीद पुत्र नूर मोहम्मद को परिवार ने 15 अक्टूबर 2022 को नशा मुक्ति के उद्देश्य से केंद्र में भर्ती कराया था. परिवार को 20 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि फैमीद की मृत्यु हो गई है.

नया मुक्ति पुनर्वास केंद्र में युवक की मौत 

जब परिजन केंद्र पहुंचे तो शव पर चोट के निशान देखे गए, जिससे हत्या की आशंका गहराई. परिजनों ने केंद्र के CCTV फुटेज देखे, जिनमें फैमीद के साथ दुर्व्यवहार और उसके मुंह, हाथ-पैर बांधने की तस्वीरें दिखाई दीं.

मृतक के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फैमीद की हत्या कर दी. परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या  का आरोप

मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article