'2027 का वर्ल्ड कप खेलूंगा...', रोहित शर्मा का फैन्स से वादा, VIDEO

8 hours ago 1

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के वनडे क्रिकेट में 273 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 32 शतकों की मदद से 11168 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा अब 2027 के वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं, जिसके आयोजन में अब भी दो साल बचा है.

X

 PTI)

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो आईसीसी खिताब जीते. (Photo: PTI)

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलने जा रहे हैं. रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित के अलावा विराट कोहली भी वनडे सीरीज का पार्ट हैं. रोहित-कोहली के ओडीआई करियर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. ये दोनों दिग्गज टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. 

अब रोहित शर्मा ने 50 ओवर के फॉर्मेट में अपने फ्यूचर को लेकर चल रही अटकलों को खत्म कर दिया है. रोहित ने कहा है कि वो 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. रोहित ने मेक-ए-विश (Make-A-Wish) फाउंडेशन के बच्चों से बातचीत के दौरान वादा किया कि वो 2027 ODI वर्ल्ड कप में खेलेंगे. रोहित ने बच्चों से कहा कि वो पूरी मेहनत करेंगे. ताकि भारत को ट्रॉफी दिला सकें.

वीडियो में एक यंग फैन रोहित शर्मा से पूछता है कि क्या वह अगले वर्ल्ड कप तक खेलेंगे. रोहित मुस्कुराते हैं और बिना हिचकिचाते हुए कहते हैं कि वह पूरी तरह तैयार हैं और ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान पर होंगे. यह वीडियो सितंबर का प्रतीत होता है, जब रोहित ने मुंबई में इस फाउंडेशन का दौरा किया और बच्चों के साथ बातचीत की. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

रोहित की कप्तानी में भारत ने खत्म किया सूखा
खिताबी मुकाबले में हार के बाद से रोहित शर्मा के वनडे करियर पर लगातार सवाल उठते रहे है. हालांकि रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जिताकर उस हार की कसक कुछ कम की. रोहित और विराट कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए तैयार हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज रोहित-विराट के लिए 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी के मद्देनजर अहम हो सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी भविष्यवाणी की है कि रोहित शर्मा और विराट कोहलीा 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे. शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जो नई लीडरशिप की शुरुआत का संकेत है. लेकिन रोहित-विराट को टीम में बनाए रखना सेलेक्टर्स का रणनीतिक कदम माना जा रहा है, जो युवा टीम के लिए विदेशी दौरे पर बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है.

रोहित शर्मा इस समय पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग की है और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लगभग 10 किलो वजन कम किया. 19 अक्टूबर को शुरू होने वाली वनडे सीरीज में सभी की निगाहें रोहित और विराट कोहली के प्रदर्शन पर होंगी. यह सीरीज उन लाखों भारतीय फैन्स के लिए बेहद खास है, जो इन दोनों दिग्गज को 2027 के वर्ल्ड कप में खेलते देखना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article