'TV की बहुओं' में सेट पर हुई कैटफाइट? रुबीना संग झगड़े पर अंकिता ने तोड़ी चुप्पी

19 hours ago 1

कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 ऑफएयर होने से फैंस अपसेट हैं. इस शो ने ऑडियंस के लिए थेरेपी का काम किया है. सेलेब्स की बॉन्डिंग और नोकझोंक को यूजर्स ने बेहद पसंद किया. लाफ्टर शेफ 2 में टीवी की दो फेमस बहुएं को साथ देखा गया. रुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे के बीच क्लैश होने की खूब अटकलें उड़ीं.

अंकिता-रुबीना का बॉन्ड
एक को वेस्टर्न तो दूसरी को इंडियन भौजी का टैग दिया गया. लेकिन क्या असल में टीवी की इन दो हीरोइनों के बीच ऑफस्क्रीन तनाव था? टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी संग बातचीत में इसका खुलासा किया है. अंकिता का कहना है उनके और रुबीना के बीच कोई क्लैश कभी नहीं रहा. वो कहती हैं- हम दोनों का कभी कोई इश्यू नहीं रहा था. सच कहूं तो, समस्या वहीं होती है, जहां कोई दिक्कत हो. लेकिन मेरे और रुबीना के बीच कभी कनेक्शन नहीं रहा था. 

''पहले हम एक ही चैनल का हिस्सा थे. वो 'छोटी बहू' कर रही थीं और मैं 'पवित्र रिश्ता'. लेकिन हमने कभी बॉन्ड नहीं किया. रुबीना का नेचर ऐसा है कि वो घुलने मिलने में समय लेती हैं, वहीं मैं इसके अपोजिट हूं. लेकिन अब साथ में शो करने के बाद हम एक दूसरे को ज्यादा समझ पाए हैं. हमारे बीच आपसी समझ  बन गई है.''

इंस्पायरिंग हैं रुबीना- अंकिता लोखंडे 
अंकिता के मुताबिक, लाफ्टर शेफ 2 बंद होने के बाद भी वो रुबीना संग बॉन्ड मेंटेन करेंगी. वो कहती हैं- रुबीना और मैं पहले एक ही चैनल से जुड़े हुए थे. लेकिन कभी हमें कोलैबोरेट करने का चांस नहीं मिला. अब जाकर हमें एक दूसरे को जानने का मौका मिला. जब मैं उनके पॉडकास्ट में गई तो रुबीना ने खुद कहा कि वो नहीं जानती थी मेरी ऐसी पर्सनैलिटी होगी. 

''तब हमें एहसास हुआ कि हम एक दूसरे के बारे में कितना कम जानते हैं. लेकिन जब एक बार आप एक दूसरे को समझने लगते हो, आपका माइंडसेट उस शख्स के लिए बदल जाता है. चैनल को मैं थैंक्स करना चाहूंगी जो हमें साथ लाए, ताकि हमारे बीच रियल बातें हो सकें. पॉडकास्ट के दौरान हमने सच में कनेक्शन फील किया. मुझे रुबीना को लेकर नई बातें पता चलीं. मुझे उनका वो पहलू दिखा जो आज तक मैंने नहीं देखा था.'' 

अंकिता के अनुसार, उनके बीच कभी निगेटिविटी नहीं रही. बस इतना था कि कभी बॉन्ड बनाने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अब वो कॉन्फिडेंस के साथ कह सकती हैं कि रुबीना संग उनका खूबसूरत रिश्ता है. इस रिश्ते को बनाए रखने की वो पूरी कोशिश करेंगी. रुबीना ऐसी इंसान हैं जिनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है. उन्होंने लाइफ में कई चैलेंज का सामना किया है. जिस ग्रेस के साथ उन्होंने अपनी जर्नी को तैयार किया वो इंस्पायरिंग है. 
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article