'मुझे सहारा दो, मैं दूसरी पत्नी...', 8 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

13 hours ago 1

नागपुर में आठ पुरुषों से शादी कर ठगी करने वाली 'लुटेरी दुल्हन' समिरा फातिमा को गिट्टीखदान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सोशल मीडिया के जरिए विवाहित पुरुषों को फंसाकर शादी करती थी और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठती थी. अब तक 50 लाख की ठगी का आरोप है.

X

Yogesh Vasant Pande/ITG)

'लुटेरी दुल्हन' समिरा फातिमा. (Photo:Yogesh Vasant Pande/ITG)

शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली एक बेहद शातिर महिला समिरा फातिमा आखिरकार गिट्टीखदान पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. बीते डेढ़ साल से फरार चल रही इस कथित 'लुटेरी दुल्हन' ने नागपुर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले कम से कम 8 विवाहित पुरुषों से शादी कर उन्हें ठग लिया है.

पुलिस के मुताबिक, उच्च शिक्षित और स्कूल में शिक्षिका रह चुकी समिरा सोशल मीडिया के माध्यम से विवाहित पुरुषों को अपने प्रेमजाल में फंसाती थी. वह खुद को तलाकशुदा बताकर सहानुभूति हासिल करती और कहती, 'मुझे सहारा दो, मैं दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी'. इस बहाने वह पुरुषों से शादी करती और एक महीने के भीतर झगड़ा कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती.

यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन और प्रेमी गिरफ्तार, पति और जेठ को बेहोश कर जेवर-नकदी लेकर हुई थी फरार

कोर्ट केस और सेटलमेंट के नाम पर वह लाखों की रकम वसूलती थी. दरअसल, गुलाम पठान (पति) ने मार्च 2023 में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि 2010 से अब तक समिरा ने आठ शादियां कीं और तकरीबन 50 लाख रुपये ऐंठे हैं. पुलिस के पास 10 लाख रुपये की ठगी के पक्के सबूत हैं. 

लुटेरी दुल्हन

वह झूठे आरोपों की धमकी देकर डराती थी और समझौते के नाम पर मोटी रकम ऐंठती थी. समिरा की तलाश में पुलिस भटकती रही, लेकिन आखिरकार सिविल लाइंस इलाके की एक टपरी पर चाय पीने आई महिला को दबोच लिया गया. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को उसकी पुलिस कस्टडी समाप्त हो रही है.

लुटेरी दुल्हन

गिट्टीखदान पुलिस अब उसके पुराने मामलों की छानबीन कर रही है. कई पुरुषों ने भी आगे आकर शिकायतें दर्ज कराने की बात कही है. पुलिस को शक है कि उसने और भी कई लोगों को शिकार बनाया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article