'आतंकवाद को जन्म देने वाला पीड़ित होने का दिखावा न करे', WHO में भारत का सख्त संदेश, PAK को जमकर सुनाया

6 hours ago 1

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच से भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद और झूठे प्रचार के मुद्दे पर तीखा जवाब दिया. भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान आज भी जेहादी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता है, पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है, वह पीड़ित के रूप में दिखावा नहीं कर सकता.

X

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच से भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद और झूठे प्रचार के मुद्दे पर तीखा जवाब दिया. भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान आज भी जेहादी आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता है, पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है, वह पीड़ित के रूप में दिखावा नहीं कर सकता.

अनुपमा सिंह ने कहा कि आतंकी हमलों के प्रायोजक और आयोजक सीधे पाकिस्तान की धरती से काम करते हैं. उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया, क्योंकि वह WHO जैसे वैश्विक मंचों का उपयोग 'झूठ और विक्टिम कार्ड खेलने' के लिए करता है.
 

Live TV

Read Entire Article