कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच के दौरान एक अप्रत्याशित विवाद सामने आया है. जहां एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच उस समय बहस शुरू हो गई जब एमएलसी के सुरक्षाकर्मी को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोक दिया गया.
हालांकि, मामला उस वक्त और बढ़ गया जब मौके पर मौजूद एसीपी कैंट ने एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों से उनका नाम और बैज नंबर पूछना शुरू कर दिया. इसी बीच जब एसीपी अपनी बात रखने लगीं तो एडीसीपी ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए उन्हें रोक दिया और एमएलसी की ओर इशारा करते हुए कहा कि “मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं.”
यह भी पढ़ें: कानपुर में रथयात्रा के दूसरे दिन भी बवाल... दो मंडल भिड़े, एक-दूसरे पर ढोल-मंजीरे फेंकने लगे लोग, Video
डील शब्द पर भड़क गए MLC
इस टिप्पणी पर एमएलसी पाठक नाराज हो गए और बार-बार यह सवाल पूछने लगे कि “क्या डील की गई थी? पहले इसका जवाब दीजिए.” हालांकि एडीसीपी इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं और थोड़ी देर बाद वहां से चली गईं. बाद में महापौर प्रमिला पांडेय और बीजेपी के कुछ अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल एडीसीपी और एमएलसी के बीच हुए बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आईपीएस और एमलीसी के बीच बहस हो रही है. जबकि मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी सहित कई लोग मामले को शांत कराने में जुटे हैं. आपको बता दें कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बीजेपी एमएलसी भी पहुंचे थे.