मुरादाबाद में दो चेन स्नेचर गिरफ्तार, एक पर 29 तो दूसरे पर 12 मुकदमे

2 hours ago 2

मुरादाबाद में चेन स्नैचिंग की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा.

X

मुरादाबाद में चेन स्नैचिंग की वारदात

मुरादाबाद में चेन स्नैचिंग की वारदात

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चेन स्नैचिंग की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा. चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक के खिलाफ 29 और दूसरे के खिलाफ 12 आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. 

आपको बता दें कि घटना 5 जुलाई को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है, जहां एक महिला से दिनदहाड़े चेन झपट ली गई. जैसे ही घटना का वीडियो सामने आया, पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू कर दी. जांच के दौरान दो शातिर अपराधियों करन चंद्र और श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में थाने से 500 मीटर दूर दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद हुई लूट की वारदात

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, करन चंद्र के खिलाफ 29 और श्रवण कुमार के खिलाफ 12 केस दर्ज हैं. दोनों आरोपी न सिर्फ मुरादाबाद बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं, और अब तक लगभग तीन दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: पहले बाइक चुराते, फिर चेन स्नैचिंग करते... दिल्ली के रानी बाग में चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

पुलिस ने इन दोनों के पास से एक सोने की चेन, एक स्कूटी, देसी तमंचा, तीन मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 350 रुपये नकद बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि इनके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article