'पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या का जश्न मनाने के लिए हवा में अंधाधुंध गोलियां चलाईं', चश्मदीद की आपबीती

5 hours ago 1

पहलगाम आतंकी हमले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि इस जघन्य कृत्य के तुरंत बाद आतंकवादियों को हवा में गोलियां चालकर जश्न मनाते हुए देखा गया था.

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, बैसरन घाटी में हमला करने वाले तीन आतंकियों ने इस जघन्य कृत्य के तुरंत बाद हवा में गोलियां चलाकर जश्न मनाया था.

इस मामले की जांच में एक बड़ी सफलता एक अहम चश्मदीद गवाह से मिली है, जिसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के लिए एक महत्वपूर्ण खुफिया स्रोत माना जा रहा है. ये गवाह एक स्थानीय सेवा प्रदाता है, जिसका सामना हमले के तुरंत बाद आतंकवादियों से हुआ था. उसने घटनाक्रम को समझने में मदद करने वाली अहम जानकारी दी है.

चश्मदीद के अनुसार, NIA ने दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है जो आतंकियों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहे थे. हमले के दौरान दोनों स्थानीय बैसरन घाटी में मौजूद थे और कथित तौर पर हमले के वक्त आतंकियों का सामान संभाल रहे थे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article