दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार रात बैसिंगा थाना क्षेत्र के ढोनापाल गांव में हुई. दरअसल, स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह बुजुर्ग दंपति हादिबंधु साहू (81) और शांति साहू (72) की लाशों के पास उनके बेटे हिमांशु (55) को एक चारपाई पर बैठे देखा और पुलिस को सूचना दी.
X
नशे में धुत बेटे ने ही अपने मां-बाप को मार डाला (सांकेतिक फोटो)
Odisha Auto Driver Son Murdered his Parents: ओडिशा के मयूरभंज जिले से डबल मर्डर की एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसे किसी अपराधी ने नहीं बल्कि एक बेटे ने अंजाम दिया. नशे में धुत एक ऑटो चालक ने अपने माता-पिता की हथौड़े से वारकर हत्या कर दी और फिर उनकी खून से सनी लाशों के साथ ही उसने रात बिताई.
जिला पुलिस ने इस खूनी वारदात के बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार रात बैसिंगा थाना क्षेत्र के ढोनापाल गांव में हुई. दरअसल, स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह बुजुर्ग दंपति हादिबंधु साहू (81) और शांति साहू (72) की लाशों के पास उनके बेटे हिमांशु (55) को एक चारपाई पर बैठे देखा और पुलिस को सूचना दी.
इस मामले की जानकारी मिलने पर इलाके की पुलिस मौका-ए-वारदात पर जा पहुंची और वहीं से आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हिमांशु ने कल रात हुए झगड़े के बाद पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से अपने माता-पिता की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवादों के चलते हिमांशु की पत्नी और बच्चे लंबे समय से अलग रह रहे थे. इस मामले की छानबीन जारी है.
---- समाप्त ----