'पुरुष टीम ने सम्मान नहीं...', हरमन ब्रिगेड ने मिताली-झूलन को सौंपी ट्रॉफी तो क्यों भड़के अश्विन

5 hours ago 1

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम द्वारा वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया दी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा. लेकिन इस महाजीत के बाद मिताली राज, झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा भी स्टेडियम में मौजूद थीं. जब भारत ने ट्रॉफी उठाई, तो हरमनप्रीत और उनकी टीम ने ट्रॉफी मिताली और झूलन को सौंप दी और इस भावुक पल ने सभी को भावविभोर कर दिया.

अश्विन ने क्या कहा

अश्विन ने महिला टीम की इस भावना को “बेहद प्रेरणादायक” बताया और कहा कि पुरुष टीम ने अब तक ऐसा कदम नहीं उठाया है. अश्विन ने कहा, 'भारतीय टीम ने ट्रॉफी मिताली राज को दी. उन्होंने ऐसा क्यों किया? मैं इसके लिए उन्हें सलाम करता हूं. भारतीय पुरुष टीम ने कभी ऐसा नहीं किया. हम मीडिया में तो कहते हैं कि ‘इस खिलाड़ी ने यह किया’, ‘उसने वो किया’, लेकिन सच्चा सम्मान अक्सर नहीं दिया जाता.'

अश्विन ने आगे कहा कि इस महिला टीम ने अपने पूर्व खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर दिखाया कि जिन बीजों को उन्होंने कभी बोया था, वे अब एक महान वृक्ष बन चुके हैं. यह जीत आज की नहीं, बल्कि 25-30 साल की मेहनत का नतीजा है.

🚨🚨 Ravi Ashwin's salute to Indian women cricket team

"They gave the trophy to Mithali Raj, Jhulan Goswami & dedicated this to previous generation superstars.

Indian men team has never done something like this, we say in front of media but I never seen they gave the credit to… pic.twitter.com/SUCKS5oeTj

— Rajiv (@Rajiv1841) November 3, 2025

अश्विन ने बताया कि अब भारत के पास तीन वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफियां हैं-

* 1983: कपिल देव की कप्तानी में
* 2011: एमएस धोनी की अगुवाई में
* 2025: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में (महिला टीम)

इसके अलावा भारत ने 2 टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) और 2 चैंपियंस ट्रॉफी (2013, 2025) भी जीती हैं.

यह भी पढ़ें: हरमन ब्रिगेड का अगला मिशन क्या? ऑस्ट्रेलिया से आर या पार, फिर इंग्लैंड में T20 वर्ल्ड कप की बारी

अश्विन ने कहा कि भारतीय महिला टीम की जीत न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि पूरे समाज की सोच बदल देगी. अश्विन ने कहा कि मैं इस जीत को अब तक के सभी वर्ल्ड कप से बड़ा मानता हूं. क्योंकि इसने यह संदेश दिया है कि भारत की लड़कियां भी क्रिकेट को पेशे के रूप में अपना सकती हैं. यह जीत हर उस सोच को बदलेगी जो महिला क्रिकेट को सीमित नजर से देखती है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article