'भगवान ने RSS के रूप में जन्म लिया, हिंदुत्व को बचा लिया', बोले BJP सांसद साक्षी महाराज

3 hours ago 1

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने नेपाल के हालात पर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने आरएसएस को भगवान का रूप बताते हुए इंडी गठबंधन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला है.

X

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (File Photo)

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (File Photo)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने नेपाल में जारी बवाल को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में सबकी बुद्धि ठीक हो, सबकुछ सही हो जाए, यही पशुपति नाथ भगवान से प्रार्थना करता हूं. वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि भगवान ने आरएसएस के रूप में जन्म लिया है, जिसने देश को बचा लिया, हिंदुत्व को बचा लिया. 

उन्नाव से बीजेपी सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडी गठबंधन और राहुल गांधी को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और उनके साथी दल के लोग भारतीय संस्कृति के विरोधी हैं, सनातन के विरोधी हैं, हिंदुओं के विरोधी हैं, हिंदू देवी-देवताओं के विरोधी हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी आने वाले समय में चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं क्या पता? वह भारत में रह पाएंगे या नहीं क्या पता?

बकौल साक्षी महाराज- दुनिया को मानना पड़ेगा कि भारत विश्व गुरु है और वह ट्रंप के आगे नहीं झुका. जो लोग देश झुकने की बात करते हैं, वो देश विरोधी हैं. उनका इलाज देश की जनता करेगी.  फिलहाल, देश सुरक्षित हाथों में है.  

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी छवि फायर ब्रांड नेता की है. फिलहाल, उन्होंने अपने इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. उनका यह बयान विपक्षी दलों को लेकर बीजेपी के आक्रामक रुख को दिखाता है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article