'हम कैसे न पिघलें', श्वेता तिवारी का साड़ी लुक देख फिदा हुए फैंस, फोटोज Viral

1 hour ago 1

श्वेता तिवारी

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' से धमाल मचा रही हैं. इस शो में उन्होंने लैला नाम की लोकल गुंडी का रोल निभाया है. श्वेता का ये पहले कभी न देखा गया अवतार फैंस को खूब भा रहा है.

Photo: Screengrab

श्वेता तिवारी

शो में अपने काम के लिए श्वेता तिवारी को तारीफ मिल रही है. इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर कर फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है. श्वेता ने अपना नया साड़ी लुक शेयर किया है.

Photo: Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी

नई तस्वीरों में श्वेता तिवारी, डिजाइनर मैरून साड़ी पहने पोज कर रही हैं. इस साड़ी पर खूबसूरत कढ़ाईदार कलाकारी हुई है. इसपर हुआ काम बहुत बढ़िया लग रहा है और एक्ट्रेस इसमें जच भी रही हैं. 

Photo: Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी

44 की उम्र में श्वेता तिवारी के लुक्स भी फैंस का दिल घायल कर रहे हैं. उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा कि वो दो बच्चों की मां हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि श्वेता के फैंस कमेंट सेक्शन में बोल रहे हैं.

Photo: Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी

एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब बताओ हम कैसे न पिघलें.' दूसरे ने लिखा, 'क्या आप मेरे साथ डेट पर चलेंगी?' तीसरे ने लिखा, 'मतलब कितनी बार मरूं मैं आपकी खूबसूरती पर.' एक और ने लिखा, 'आप वक्त के साथ और जवान हो रही हैं क्या?' 

Photo: Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी

वैसे इन दिनों श्वेता तिवारी अपने नए शो 'डू यू वाना पार्टनर' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. उन्होंने इसे लेकर टीवी एक्टर नकुल मेहता संग टेलीविजन के डेली सोप स्टाइल में एक मजेदार वीडियो भी बनाई थी. नकुल मेहता भी इस शो का हिस्सा हैं. उन्होंने बॉबी का किरदार निभाया है. 

Photo: Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी

'डू यू वाना पार्टनर' में श्वेता तिवारी को पहली बार लेडी डॉन के रूप में देखा गया है. इस शो में वो लोगों को धमकाती, पिटवाती और गाली गलौज करती नजर आ रही हैं. उनका ये नया अवतार जबरदस्त है. श्वेता अपनी आंखों से ही बढ़िया एक्टिंग कर रही हैं.

Photo: Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता तिवारी

अपने रोल के बारे में बात करते हुए श्वेता तिवारी ने बताया था कि उनके लिए गाली गलौज वाले सीन करना काफी मुश्किल था. हालांकि शो में वो काफी अच्छी लगी हैं. 

Photo: Instagram/@shweta.tiwari

Read Entire Article