कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में मंगलवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक 12 साल के लड़के को उसके 13 साल दोस्त ने झगड़े के बाद कथित तौर पर चाकू घोंपकर मार डाला. पीड़ित की पहचान चेतन के रूप में हुई है. वह कथित तौर पर शहर के मूरुसाविरा मठ इलाके में अपने दोस्त के साथ मौजूद था और किसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई.
बहस झगड़े में बदली और इसके बाद 13 साल के लड़के ने कथित तौर पर चाकू निकाला और चेतन पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हॉस्पिटल जाते वक्त लड़के की मौत
स्थानीय लोगों ने घायल लड़के को हुबली के KIMS अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और कहा कि अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शुरू की जांच
कमरी पेट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है. हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए केआईएमएस अस्पताल का दौरा किया.
हुबली धारवाड़ पुलिस कमिश्नर एन. शशिकुमार ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसी घटना नहीं देखी. छठी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने हत्या करने की मानसिकता विकसित कर ली है. माता-पिता को ऐसे मामलों में सतर्क रहना चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: खेत में नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या, आरोपी ने बचने के लिए मधुमक्खी के छत्ते पर मारा पत्थर
क्या है पूरा मामला?
हत्या की यह घटना कमारी पेट पुलिस स्टेशन के अधिकार इलाके में हुई. गुरुसिद्धेश्वर नगर में दो लड़कों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. उनमें से एक घर गया, चाकू लाया और दूसरे पर हमला कर दिया.
पीड़ित 9वीं क्लास का स्टूडेंट था. चाकू घोंपने के बाद आरोपी लड़के की मां ने घायल बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया. लड़के को काफी गंभीर चोट लगी हुई थी. डॉक्टरों कहा कि KIMS अस्पताल पहुंचने से पहले ही लड़के ने दम तोड़ दिया था. यह एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है.
6वीं क्लास के बच्चे ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मृतक ने अभी 8वीं क्लास पास की थी. वह एक गरीब परिवार का इकलौता बेटा था, जिसके पिता रोटी बेचकर गुजारा करते हैं. आरोपी लड़का भी आर्थिक रूप से वंचित बैकग्राउंड से आता है. किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.