22 गेंदबाजों का नाम लिख पीटरसन ने दिया आज के क्रिकेटर्स को चैलेंज, बोले- गुस्सा मत होना लेकिन...

9 hours ago 1

पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि आज के दौर में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. उन्होंने यह बात इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के संदर्भ में कही. केविन पीटरसन ने कहा कि आज के मुकाबले 20-25 साल पहले बल्लेबाजी करना लगभग दो गुना ज्यादा मुश्किल था.

X

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन.

पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि आज के दौर में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. उन्होंने यह बात इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के संदर्भ में कही. केविन पीटरसन ने कहा कि आज के मुकाबले 20-25 साल पहले बल्लेबाजी करना लगभग दो गुना ज्यादा मुश्किल था. उन्होंने बताया कि उस दौर में वसीम अकरम, शोएब अख्तर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ग्लेन मैकग्रा, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज गेंदबाज़ खेलते थे. उस समय गेंदबाज़ों का सामना करना कहीं ज़्यादा चुनौतीपूर्ण था.

Don’t shout at me but batting these days is way easier than 20/25 years ago! Probably twice as hard back then!

Waqar, Shoaib, Akram, Mushtaq, Kumble, Srinath, Harbhajan, Donald, Pollock, Klusener, Gough, McGrath, Lee, Warne, Gillespie, Bond, Vettori, Cairns, Vaas, Murali,…

— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) July 26, 2025


केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'मुझ पर गुस्सा मत होना, लेकिन आज की तुलना में 20–25 साल पहले बल्लेबाज़ी करना बहुत कठिन था. तब वकार, शोएब, अकरम, कुंबले, हरभजन, डोनाल्ड, पोलाक, वॉर्न, मुरली... जैसे गेंदबाज थे. मैंने 22 नाम गिनाए हैं. आज के दौर में ऐसे 10 गेंदबाज़ों के नाम बताओ जो इनसे मुकाबला कर सकें?' पीटरसन ने इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली बैजबॉल का भी ज़िक्र किया, जिससे बल्लेबाज़ तेजी से रन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजकल पिचें भी बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल होती हैं और गेंदबाज़ों में पहले जैसी धार नहीं दिखाई देती.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो रूट, उनका पैशन... इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने किया दावा

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. पहली पारी में भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना दिए हैं. 
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article