Google Map ने फिर दिया धोखा! जाना था पुल पर, पानी में गिर गई महिला की कार- VIDEO

12 hours ago 1

नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गूगल मैप के डायरेक्शन पर चल रही एक महिला की कार सीधे खाड़ी में जा गिरी. हादसे के समय पानी का बहाव तेज था और महिला उसमें बहने लगी, लेकिन मौके पर मौजूद मरीन सिक्योरिटी (सागरी सुरक्षा) पुलिस ने समय रहते रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली.

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 1 बजे शिवड़ी, मुंबई से उल्वा की ओर जा रही महिला ने रास्ता जानने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया. लेकिन मैप ने महिला को गलत दिशा में मोड़ दिया और वह पुल पर जाने के बजाय नीचे के रास्ते की ओर बढ़ गई. गूगल मैप में वह रास्ता एक सामान्य सड़क की तरह दिख रहा था, लेकिन असल में वह रास्ता ध्रुवतारा जेट्टी के पास खाड़ी की ओर जा रहा था. जैसे ही महिला ने कार को आगे बढ़ाया, वाहन सीधे खाड़ी के पानी में जा गिरा. पानी का बहाव इतना तेज था कि महिला उसमें बहने लगी.

समय रहते हुई कार्रवाई
सौभाग्य से, घटनास्थल के पास तैनात सागरी सुरक्षा पुलिस ने पूरे मामले पर नजर रखी हुई थी. उन्होंने तुरंत गश्ती नाव और बचाव उपकरणों की मदद से महिला को खाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी पानी से बाहर निकाला गया.

देशभर में बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है जब गूगल मैप्स पर निर्भरता की वजह से सड़क हादसा हुआ हो. देशभर में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां गलत दिशाओं या अधूरे रूट्स के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं.

पुलिस की अपील
मरीन सिक्योरिटी पुलिस और ट्रैफिक विभाग की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनजान रास्तों पर गूगल मैप्स का उपयोग करते समय सतर्कता बरतें और खासतौर पर रात के समय नेविगेशन पर पूरी तरह निर्भर न रहें. साथ ही संदिग्ध या कम रोशनी वाले रास्तों पर जाने से पहले स्थानीय लोगों से भी जानकारी लेनी चाहिए.

---- समाप्त ----

नीलेश एन पाटिल की रिपोर्ट

Live TV

Read Entire Article