वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 22 सितंबर रात 1:23 बजे से शुरू होकर 23 सितंबर रात 2:55 बजे तक रहेगी. इसी के साथ 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र का आरंभ होगा. इसी दिन प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना की जाएगी.
शारदीय नवरात्र का समापन अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ किया जाता है, जिससे साधक को पूर्ण फल मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हें कि इस बार शारदीय नवरात्र में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और अष्टमी व नवमी किस तारीख पर पड़ रही है.
हिंदू पंचांग अनुसार, 22 सितंबर 2025 को घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06:09 मिनट से लेकर 08:06 मिनट तक रहेगा. भक्तों को कलश स्थापना के लिए लगभग दो घंटे का समय प्राप्त होगा.
इस दौरान किसी भी समय घटस्थापना कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:49 मिनट से लेकर दोपहर 12:38 मिनट तक रहेगा. इस शुभ घड़ी में भी घटस्थापना की जा सकती है. (Photo: Pixabay)
कब है अष्टमी: शारदीय नवरात्र की अष्टमी 29 सितंबर को शाम 04:31 बजे से लेकर 30 सितंबर को शाम 06:06 बजे तक रहेगी. उदिया तिथि के चलते महाष्टमी का कन्या पूजन 30 सितंबर को किया जाएगा.
कब है नवमी: आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी तिथि 30 सितंबर को शाम 06:06 बजे से प्रारंभ होगी और 1 अक्टूबर को शाम 07:01 बजे को समाप्त होगी. ऐसे में नवमी का कन्या पूजन 1 अक्टूबर को मान्य है. (Photo: Pixabay)
इस साल शारदीय नवरात्र में एक नवरात्र बढ़ भी रहा है. इसलिए नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं. अष्टमी और नवमी पूजन पर कन्या पूजन के साथ ही नवरात्र समाप्त हो जाएंगे.