22 साल पहले गांगुली की 'दादागिरी' टीम इंडिया पर पड़ी भारी? लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद स्टोक्स का बड़ा दावा

5 hours ago 1

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ निर्णायक स्पेल डालने से पहले जोफ्रा आर्चर ने पूर्व भारतीय गेंदबाज सौरव गांगुली के 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में शर्ट लहराने वाले वीडियो से प्रेरणा ली थी.

X

2002 में गांगुली ने लॉर्ड्स में लहराई थी टीशर्ट.

2002 में गांगुली ने लॉर्ड्स में लहराई थी टीशर्ट.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ निर्णायक स्पेल डालने से पहले जोफ्रा आर्चर ने पूर्व भारतीय गेंदबाज सौरव गांगुली के 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में शर्ट लहराने वाले वीडियो से प्रेरणा ली थी. आर्चर ने पहले ऋषभ पंत को एक शानदार गेंद पर आउट किया और फिर वाशिंगटन सुंदर का कैच खुद पकड़कर भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. भारत ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन उसे 22 रन से हार का सामना करना पड़ा.

आर्चर ने खोल दिया राज

स्टोक्स ने बताया, “मैंने सुबह उससे कहा, ‘तुझे पता है आज क्या दिन है न?’ मैंने उसे भारत की वो 300 से ज़्यादा रन वाली चेज़ की हाइलाइट्स याद दिलाई जब गांगुली ने शर्ट लहराई थी. उसने समझा कि वो वर्ल्ड कप फाइनल था. उसने कहा कि वो तो छह साल पहले हुआ था!”

स्टोक्स ने कहा, फिर मैंने उसे पूरी कहानी बताई. इसके बाद आर्चर पूरे जोश में था. स्टोक्स ने आर्चर की तारीफ करते हुए कहा कि वो कमाल का लड़का है. मुझे आज सुबह महसूस हो रहा था कि आर्चर कुछ खास करेगा और पंत का विकेट वाकई गेम को हमारे पक्ष में ले आया. बता दें कि 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था. इस मुकाबले में जीत के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी से टीशर्ट लहराई थी.

यह भी पढ़ें: टॉप ऑर्डर फेल, सिराज का बैडलक और आर्चर की आंधी... इन 5 कारणों में छिपी है लॉर्ड्स में भारत की हार की पूरी कहानी

स्टोक्स की ‘गट फीलिंग’ सही साबित हुई

स्टोक्स ने आगे कहा, “हम जानते थे कि आज सुबह कुछ खास हो सकता है, इसलिए मैंने और जोफ ने गेंद संभाली. मुझे अंदर से लग रहा था कि जोफ कुछ ऐसा करेगा जिससे मैच का रुख बदल जाएगा. हर बार 'गट फीलिंग' सही नहीं होती, लेकिन आज के दो विकेट ने हमारे पक्ष में खेल पलट दिया.”

गरमा-गरमी पर स्टोक्स का बयान

जब उनसे मैदान पर हुई बहस और स्लेजिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो स्टोक्स ने इसे खेल का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, ऐसी बड़ी सीरीज़ में ये तय था कि कभी न कभी दोनों टीमों के बीच टकराव होगा. मुझे कोई दिक्कत नहीं जब तक बात सीमा के भीतर रहे. स्टोक्स ने कहा कि आखिरकार ये 22 खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे हैं, जो इस खेल में सबसे बड़ा सम्मान है. तो कभी-कभी भावनाएं और तनाव बढ़ जाते हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article