6 साल के बच्चे का किडनैप, अमीर कपल को बेचने के तैयारी...पुलिस के हत्थे चढ़ी मां बेटे की जोड़ी

3 hours ago 1

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 40 इलाके से छह साल के बच्चे का अपहरण करने के मामले में एक मां-बेटे को आगरा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. वे दोनों इस बच्चे को किसी अमीर निःसंतान दंपती को बेचने की योजना बना रहे थे. 

पुलिस ने बताया कि घटना तब प्रकाश में आई जब 23 जून को सेक्टर 40 थाने में एक व्यक्ति ने बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू कर दी. सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस की मानव तस्करी विरोधी शाखा की एक टीम ने आखिरकार 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के आगरा की माधव विहार कॉलोनी निवासी शिवम को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को छुड़ा लिया.

 शिवम को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी मां मनोज की भूमिका का खुलासा किया, जिसने बच्चे को आगरा स्थित अपने घर में रखा था. इसके बाद मनोज को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

गुरुग्राम के एक प्रवक्ता ने कहा, 'शिवम ने स्वीकार किया कि उसने टॉफी का लालच देकर लड़के को बहलाया और उसका अपहरण कर लिया. वह बच्चे को आगरा ले गया, जहां उसकी मां मनोज ने लड़के को अपने घर में रखा. दोनों एक निःसंतान दंपत्ति की तलाश कर रहे थे, जो बच्चे के बदले उन्हें अच्छी रकम दे सके, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.'

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article