कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी हो गए हैं. इस बार पंजाब के लुधियाना की अनन्या जैन ने देशभर में CUET-UG-2025 में पहला स्थान हासिल किया है. अनन्या ने अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज, मैथ्स और इकोनॉमिक्स समेत 4 सब्जेक्ट में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. अनन्या जैन ने पक्खोवाल रोड के डीएवी पब्लिक स्कूल से कॉमर्स में 12वीं पास की और उसके बाद सीयूईटी में टॉप कर खास मुकाम हासिल किया है.
अनन्या ने चुने हुए 5 सब्जेक्ट में से 4 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. देशभर में अनन्या ही ऐसी प्रतिभागी हैं, जिन्होंने चार विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आयोजित इस परीक्षा में 13.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. अनन्या के पिता मानव जैन लुधियाना में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं और मां नीति जैन गृहिणी हैं.
7 घंटे करती थीं पढ़ाई
अनन्या जैन की मां नीति जैन ने बताया कि अनन्या रोजाना स्कूल से आने के बाद 7 घंटे तक रूटीन में पढ़ाई करती थी. छुट्टी वाले दिन ज्यादा टाइमिंग भी हो जाती थी, लेकिन रूटीन में पढ़ाई के कारण ही आज उसे ये सफलता मिली है. साथ ही मां नीति जैन ने ये भी कहा कि मुझे बेटी पर गर्व है. पूरे परिवार में खुशी है. पूरा साल बच्ची ने मेहनत की है. एक दिन की मेहनत से ऐसा रेंक नहीं आती. बच्चे ने स्कूल भी जाना होता है तो वह अलग काम है.
4 विषयों में मिले 100 पर्सेंटाइल
नीति जैन ने बताया कि अनन्या अनन्या को हम घर का काम करने के लिए नहीं कहते हैं, लेकिन जब कोई मेहमान आ जाए तो वह मेरे साथ किचन में हेल्प जरूर कर देती है. बता दें कि अनन्या ने 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जबकि 17 ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने 3 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. इसके अलावा 150 कैंडिडेट्स को 2 विषयों में 100 पर्सेंटाइल नंबर मिले हैं. वहीं, 2679 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने कुल 5 सब्जेक्ट्स में से 1 विषय में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.
एनटीए ने 4 जुलाई 2025 को परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. इस बार परीक्षा में 13,54,699 लोगों ने रजिस्टर किया था, जिसमें से I0,71,735 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा भी लिया था. परीक्षा का आयोजन 37 विषयों के लिए किया गया था.
---- समाप्त ----