मजबूत रिजल्ट के बाद भी बुधवार को डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में शेयर 5.79 फीसदी गिरकर 15607.70 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान शेयर एक समय 8 फीसदी तक फिसल गए थे. हालांकि निचले स्तर से शेयर में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली.
दरअसल, कई ब्रोकरेज फर्म डिक्सन टेक्नोलॉजी (Dixon Technologies) पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. जेएम फाइनेंशियल ने डिक्सन टेक की रेटिंग घटा दी है. ब्रोकरेज की मानें तो Vivo के साथ उत्पादन शुरू करने में देरी और एचकेसी के साथ डिस्प्ले सब-असेंबली के कारण रेटिंग में कटौती की गई है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद गिरावट
इसके अलावा अगले वर्ष 2026 में मोबाइल प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के बंद होने पर कंपीटिशन बढ़ने के आसार हैं. साथ ही हाई वैल्यूएशन एक चुनौती है. इन वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने 'खरीदारी' से घटाकर 'होल्ड' रेटिंग दी है, और शेयर का टारगेट प्राइस 16500 रुपये से घटाकर 15650 रुपये कर दिया है.
वहीं ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने Dixon Tech को खरीदारी की रेटिंग दी है. लेकिन टारगेट प्राइस को 21202 रुपये से घटाकर 22,005 रुपये कर दिया है. हालांकि अभी भी अधिकतर एनालिस्ट्स इसे खरीदारी की रेटिंग दी है. पिछले 6 महीने में इस शेयर महज 4 फीसदी की रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में करीब 71 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर का 52 वीक हाई 19148.90 रुपये दिया है. पिछले 5 साल में डिक्सन टेक ने करीब 1700 फीसदी का रिटर्न दिया है.
बता दें, इसी हफ्ते कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. Dixon Technologies ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 322% की सालाना ग्रोथ के हिसाब ₹401 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. इस बढ़ोतरी में ₹250.4 करोड़ का एक बार का विशेष लाभ शामिल था. राजस्व भी 121% बढ़कर ₹10,292.5 करोड़ हो गया.
Dixon Technologies के बारे में
Dixon Technologies (India) Limited एक प्रमुख भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी है, जिसकी स्थापना 1993 में सुनील वचानी द्वारा की गई थी. कंपनी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा में है. यह उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरणों, लाइटिंग उत्पादों, मोबाइल फोन, सुरक्षा उपकरणों और आईटी हार्डवेयर के निर्माण में संलग्न है.
कंपनी का कारोबार
Dixon टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट्स: एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन, एलईडी बल्ब, सीसीटीवी कैमरा, सेट-टॉप बॉक्स, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स हैं, जहां तक ग्राहक की बात है तो सैमसंग, श्याओमी, मोटोरोला, नोकिया (HMD Global), गूगल, ओप्पो, बोट, फिलिप्स, पैनासोनिक और एलजी प्रमुख हैं.
Dixon के भारत में 17 से अधिक विनिर्माण संयंत्र हैं, जिनमें तिरुपति में एलईडी टीवी, देहरादून में वॉशिंग मशीन और नोएडा में एलईडी बल्ब के सबसे बड़े संयंत्र शामिल हैंय कंपनी ने हाल ही में गूगल के साथ साझेदारी की है और सितंबर 2024 से भारत में Pixel 8 स्मार्टफोन का निर्माण शुरू किया है.
इसके अलावा, Dixon ने ओप्पो और श्याओमी के लिए स्मार्टफोन असेंबली और मोबाइल व लैपटॉप कंपोनेंट निर्माण में भी विस्तार किया है. कंपनी की योजना है कि वह मोबाइल और लैपटॉप कंपोनेंट निर्माण में और विस्तार करे और भारत सरकार की PLI योजनाओं का पूरा लाभ उठाए.