Film Wrap: रिटायर हुआ 'कांटा लगा' सॉन्ग भड़कीं सोना मोहपात्रा, 40 की उम्र में 'सिंगल मॉम' बनेगी एक्ट्रेस

1 day ago 3

शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट का डोज भरपूर रहा. दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का गाना कांटा लगा रिटायर हुआ जिसपर सिंगर सोना मोहपात्रा भड़क गईं. वहीं 40 साल की कुंवारी कन्नड़ एक्ट्रेस भावना रमन्ना आईवीएफ के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं.

X

सोना मोहपात्रा, भावना रमन्ना

सोना मोहपात्रा, भावना रमन्ना

शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट का डोज भरपूर रहा. दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का गाना 'कांटा लगा' रिटायर हुआ जिसपर सिंगर सोना मोहपात्रा भड़क गईं. उनका कहना है कि जो गाना विनय और राधिका का नहीं है, उसे वो 'रिटायर' कैसे कर सकते हैं? वहीं 40 साल की कुंवारी कन्नड़ एक्ट्रेस भावना रमन्ना आईवीएफ के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं.

तलाक के 9 साल बाद दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, करेगी तीसरी शादी, बोली- लड़का अमीर चाहिए...

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने कहा कि वो तीसरी शादी के लिए तैयार हैं. मगर अब वो काफी संभलकर अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं. दो शादियां टूटने के बाद उन्हें फूक-फूक कर कदम रखना पड़ा रहा है. 

'मेरी पत्नी और मां घर में...', ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी- मैं जब...

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या संग तलाक की खबर पर चुप्पी तोड़ी. उनका कहना है कि ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या चल रहा होता है, उसे घर के अंदर नहीं आने देती हैं. ना ही उसपर ध्यान देती हैं. 

पति की खातिर एक्ट्रेस ने दांव पर लगाया करियर, बनी थीं हाउसवाइफ, बोलीं- पछतावा नहीं

जेनिफर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि करण ग्रोवर संग शादी के बाद वो हाउसवाइफ बनकर रहना चाहती थीं और ये उनका खुद का निर्णय था. 

'अनुपमा' में 'वनराज' बनकर पछताए सुधांशु, दर्द में तड़पे, बोले- बहुत मुश्किल...

'अनुपमा' में 'वनराज' का रोल अदा करने वाले सुधांशु पांडे ने अपनी पर्सनल लाइफ में डार्क फेज को फेस किया है. वो भी शो से निकलने के बाद.

बेबी बंप थामकर नाची एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी में लगाए ठुमके, हुई ट्रोल, लोग बोले- ऐसे हाल में...

गौहर खान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो प्रेग्नेंट हालत में डांस करती नजर आईं. उन्हें देखकर लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. मगर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article