इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर जीता था. आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, जोस बटलर और नूर अहमद का प्रदर्शन शानदार रहा था.
आईपीएल 2025 में कुछ ऐसे भी विदेशी खिलाड़ी रहे, जिनसें फैन्स और उनकी टीमों को बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन ये सितारे बुरी तरह नाकाम रहे. हालांकि अब यही खिलाड़ी अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में जहां इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, वहीं अमेरिका में ये खिलाड़ी जमकर रन बरसा रहे हैं और विरोधी टीमों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में...
1. ग्लेन मैक्सवेल: इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद खराब रहा था. मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स के लिए 9 मैच खेलकर 48 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 8.00 और स्ट्राइक रेट 97.95 रहा था. पंजाब किंग्स को उनसे बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वे फॉर्म से जूझते रहे. बल्ले की तुलना में तो उन्होंने गेंद से कुछ अच्छा खेल दिखाया था और 4 विकेट झटके. अब मैक्सवेल मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन प्रीडम (WSF) के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. मैक्सवेल ने MLC 2025 में शुरुआती 7 मैचों में 47.00 के एवरेज से 235 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक जड़ा और उनका स्ट्राइक रेट 194.21 रहा है. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 3 विकेट झटके हैं.

2. जेक फ्रेजर-मैकगर्क: इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए पिछले आईपीएल सीजन में निराशाजनक खेल दिखाया था. तब 6 पारियों में फ्रेजर-मैकगर्क 9.16 की औसत से सिर्फ 55 रन बना सके थे. हालांकि अब मेजर लीग क्रिकेट में फ्रेजर-मैकगर्क तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. फ्रेजर-मैकगर्क ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (SF) के लिए शुरुआती 7 मैचों में 33.28 के एवरेज और 182.03 के स्ट्राइक-रेट से 233 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे.
3. शिमरॉन हेटमायर: कैरेबियाई क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया था. हेटमायर ने 14 मैचों में 21.72 की औसत और 145.73 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 239 रन बनाए थे. हालांकि MLC में हेटमायर ने शुरुआती 5 मैचों में ही 77.00 की औसत और 224.27 के स्ट्राइक रेट से 231 रन बना दिए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम सिएटल ओर्कास (SEO) के लिए पिछले दो मैचों में मैच विनिंग पारियां (97* और 64*) खेली हैं.
4. फाफ डु प्लेसिस: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 9 मैच खेलकर सिर्फ 202 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 22.44 और स्ट्राइक रेट 123.92 रहा था. अब डु प्लेसिस MLC में टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. डु प्लेसिस ने शुरुआती 6 मैचों में 35..66 की औसत से 214 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे.

5. क्विंटन डिकॉक: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी मेजर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. डिकॉक ने एमआई न्यूयॉर्क (MI NY) के लिए शुरुआती 6 मैचों में 35.16 के एवरेज और 147.55 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं. डिकॉक आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे. आईपीएल 2025 में डिकॉक 8 मैचों में 21.71 की औसत से 151 रन बना सके थे.