OTT Release: 'परम सुंदरी' से लेकर 'वश 2' तक, इस वीकेंड आईं ये फिल्में-वेब सीरीज

4 hours ago 1

 Screengrab)

थियटर्स में इस हफ्ते दो फिल्में आई हैं. 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत'. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठा कर रही हैं. लेकिन कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ चुकी हैं. जिन्हें आप देख सकते हैं. 

 Screengrab)

जियो हॉटस्टार पर 'लोका चैप्‍टर 1: चंद्रा' रिलीज हुई है. ये मलयालम फिल्म है, जिसने बॉ्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर हर किसी को चौंका दिया है. ये एक सुपरहीरो फैंटेसी फिल्‍म है.

 Screengrab)

नेटफ्लिक्स पर आई अमेरिकन थ्र‍िलर ड्रामा 'ए हाउस ऑफ डायनामाइट' में इदरीस एल्बा दिख रहे हैं. ये कहानी है संयुक्त राज्य अमेरिका की, जिसपर एक अज्ञात मिसाइल दागी गई है. 

 Screengrab)

अक्षय कुमार, करण जौहर और मलाइका अरोड़ा बतौर जज इस शो में नजर आने वाले हैं. ये एकदम शार्क टैंक की तरह शो है. फैन्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

 Screengrab)

प्राइम वीडियो पर जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज हुई है. क्रॉस-कल्चरल पर आधारित इस फिल्म में प्रेम कहानी को दिखाया गया है. 

 Screengrab)

नेटफ्लिक्स पर 'दे कॉल हिम ओजी' रिलीज हुई है. इसमें पवन कल्याण और इमरान हाशमी हैं. ये कहानी एक कुख्यात माफिया सरगना पर आधारित है. 

 Screengrab)

अगर आप गुजराती फिल्में देखना पसंद करते हैं तो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'वश लेवल 2' देख सकते हैं. ये एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्‍म है.

 Screengrab)

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' डेढ़ महीने से ज्यादा टीवी पर आ चुका है. कहा जा रहा है कि इस हफ्ते नेहल या गौरव खन्ना में से कोई घर से बाहर होगा. 

Read Entire Article