यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद किया है. इससे पहले भी पाकिस्तान ने 1999 के करगिल युद्ध और 2019 के पुलवामा हमले के बाद ऐसा प्रतिबंध लगाया था. अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के नियमों के अनुसार कोई भी देश हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध एक बार में एक महीने से अधिक के लिए नहीं लगा सकता, इसलिए अब इसे एक और महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है.
X
पाकिस्तान ने एयरस्पेस बैन एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने के अपने फैसले को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है. यह जानकारी बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई. पाकिस्तान ने यह प्रतिबंध 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कदमों के जवाब में लगाया था. शुरुआत में यह प्रतिबंध 23 मई तक के लिए लागू किया गया था.
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के नियमों के अनुसार कोई भी देश हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध एक बार में एक महीने से अधिक के लिए नहीं लगा सकता, इसलिए अब इसे एक और महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार की ओर से यह घोषणा बुधवार या गुरुवार को की जा सकती है और इसके लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) भी जारी किया जाएगा. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है.
भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी, के जवाब में की गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना का कहना है कि भारत द्वारा 10 मई को पाकिस्तान की 8 सैन्य चौकियों पर हमला किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से सैन्य कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई थी.
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद किया है. इससे पहले भी पाकिस्तान ने 1999 के करगिल युद्ध और 2019 के पुलवामा हमले के बाद ऐसा प्रतिबंध लगाया था.