PM मोदी ने कतर के शेख से फोन पर की बात, हमले पर जताई चिंता

3 hours ago 1

डोनाल्ड ट्रंप के धोखे का शिकार एक और देश कतर हुआ है. कतर ने ट्रंप को तोहफे में अरबों का हवाई जहाज दिया था, लेकिन उसी पर इजराइल ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद कतर अमेरिका से नाराज है. प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के आमिर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से बात की. उन्होंने दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कतर के भाईचारा वाले राज्य की संप्रभुता के उलंघन की निंदा करता है.

Read Entire Article