लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर कुनाल गुप्ता की हत्या का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने दो व्यापारिक साझेदार वसीम अली खान और विवेक सिंह को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि वसीम को गुप्ता की उसकी पत्नी से नजदीकियां नागवार गुज़र रही थीं. इसी रंजिश में उसने लोहे की रॉड से हमला कर गुप्ता की हत्या कर दी.
X
लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर ले ली जान. (Photo: Representational)
लखनऊ के बंथरा इलाके के बाबूपुर गांव में मंगलवार रात 26 वर्षीय प्रॉपर्टी एजेंट कुनाल गुप्ता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने जांच शुरू की और जल्द ही मामला हत्या का निकला. शक का तीर सीधे गुप्ता के बिजनेस पार्टनर वसीम अली खान और विवेक सिंह पर गया.
पत्नी से नजदीकियों खटक रही थीं
डीसीपी साउथ जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि वसीम अली खान को काफी समय से कुनाल गुप्ता की उसकी पत्नी से बढ़ती नजदीकियां खटक रही थीं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराता गया. आखिरकार वसीम ने गुप्ता को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया.
ऑफिस में रची गई साजिश
सोमवार रात वसीम ने गुप्ता को अपने साथी विवेक सिंह के दफ्तर बुलाया. वहां पहले से रखी लोहे की रॉड से वसीम ने गुप्ता के सिर पर हमला कर दिया. गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने शव को वही छोड़ दिया, जो अगले दिन बरामद हुआ.
सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद वसीम और विवेक ने मिलकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की. उन्होंने गुप्ता का मोबाइल फोन, खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल रॉड को पास की नाली में फेंक दिया. इससे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई.
CCTV और खुफिया जानकारी से खुला राज
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और खुफिया जानकारी जुटाई. इसी आधार पर वसीम तक पहुंचा गया. पुलिस ने उसे बाबूपुर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में वसीम ने अपराध कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल हथियार और कपड़े भी बरामद किए गए.
अपराध कबूलने के बाद गिरफ्तारी
विवेक सिंह को भी हिरासत में लिया गया. उसने भी अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की. पुलिस का कहना है कि वसीम पिछले कई दिनों से गुप्ता को धमकियां दे रहा था और आखिरकार उसने मंगलवार रात करीब 9:30 बजे इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है.
---- समाप्त ----