Sitaare Zameen Par: दिव्यांग बच्चों के कोच बने आमिर, इमोशंस-कॉमेडी का लगा तड़का

1 week ago 1

फिल्म 'सितारे जमीन पर' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म टीमवर्क, स्पोर्ट्समैन स्प्रिट, खुद की कमियों से लड़ना और हर मुश्किल फेज को हंसते हुए जीने की कोशिश को दिखाती है. यूजर्स के रिएक्शन के मुताबिक, फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ है.

X

आमिर खान ('फिल्म सितारे जमीन पर' का एक सीन)

आमिर खान ('फिल्म सितारे जमीन पर' का एक सीन)

आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म 2007 में आई मूवी 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है. सालों बाद आमिर एक इमोशनल और इंस्पिरेशनल स्टोरी लेकर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आते ही फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है. 

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
मूवी में आमिर बास्केटबॉल कोच बने हैं. वो फिल्म में 10 दिव्यांग खिलाड़ियों को ट्रेन करने की जिम्मेदारी उठाते हैं. 3 मिनट 29 सेकेंड का ट्रेलर बास्केटबॉल मैच से शुरू होता है. दिल्ली और कर्नाटक के बीच नेशनल बॉस्केटबॉल लीग का फाइनल मैच चल रहा है.

इसके बाद दिखाया जाता है कैसे असिस्टेंट कोच आमिर ने गुस्से में अपने सीनियर कोच को मुक्का मारा. कोर्ट ने उन्हें सजा देते हुए 3 महीने के लिए दिव्यांग बच्चों की एक बास्केटबॉल टीम बनाकर उसे ट्रेन करने का फैसला सुनाया. इसके बाद शुरू होती है सितारों के जमीन पर आने की कहानी. इन 10 दिव्यांगों को आमिर नेशनल के लिए तैयार करते हैं. कॉमेडी, स्ट्रगल और इमोशंस के डोज के साथ कहानी आगे बढ़ती है.

देखें ट्रेलर...

फैंस को पसंद आया ट्रेलर
ये फिल्म टीमवर्क, स्पोर्ट्समैन स्प्रिट, खुद की कमियों से लड़ना और हर मुश्किल फेज को हंसते हुए जीने की कोशिश को दिखाती है. सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन के मुताबिक, फिल्म की कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ है. फैंस का मानना है आमिर की ये मूवी जबरदस्त हिट होगी. यूजर्स ने ट्रेलर देखकर लिखा है- दिल खुश हो गया. आमिर ने दमदार वापसी की है. ये फिल्म 20 जून को रिलीज होगी. आर. एस. प्रसन्ना ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी बनी है. इसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर भी नजर आएंगे. 

इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे आमिर फिर....
स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा से आमिर 3 साल बाद कमबैक कर रहे हैं. इससे पहले आई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हुई थी. एक्टर के करियर के लिए ये मूवी अहम है क्योंकि इसके बनने से पहले उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया था. ये उन दिनों की बात है जब लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हुई थी. आमिर को इस बात का पछतावा हुआ कि उन्होंने प्रोफेशन में बिजी होने के चलते फैमिली और बच्चों को वक्त नहीं दिया है. बच्चों संग रहने के लिए आमिर इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर रहे थे. फिर बच्चों और फैमिली के समझाने पर वो 'सितारे जमीन पर' में काम करने के लिए राजी हुए थे. आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में लाहौर 1947 शामिल है. वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं.

Live TV

Read Entire Article