अमेरिका के मिनिसोटा के मिनियापोलिस में एक कैथोलिक स्कूल में बच्चों पर गोलियां चलाई गईं. इस घटना में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जिनकी उम्र आठ और 10 साल थी, और 20 घायल हो गए. पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुए. हमलावर के हथियारों पर "डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो और न्यूक इंडिया यानी भारत पर परमाणु बम गिराओ, इजरायल का पतन होना चाहिए और इजराइल को जला दो जैसे नारे लिखे थे."
TOPICS: